कोविड-19: गोवा सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एकमुश्त 5,000 रुपये की सहायता देगी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 14:49 IST2021-07-07T14:49:54+5:302021-07-07T14:49:54+5:30

Kovid-19: Goa government will give one-time assistance of Rs 5,000 to workers in the unorganized sector | कोविड-19: गोवा सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एकमुश्त 5,000 रुपये की सहायता देगी

कोविड-19: गोवा सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एकमुश्त 5,000 रुपये की सहायता देगी

पणजी, सात जुलाई गोवा मंत्रिमंडल ने बुधवार को असंगठित क्षेत्रों के ऐसे श्रमिकों को 5,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देने की योजना को मंजूरी दी, जिन्हें कोविड-19 महामारी के चलते आजीविका खोनी पड़ी है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस योजना के दायरे में 25 हजार से 30 हजार लोग शामिल होंगे, जिनकी आजीविका महामारी से प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक साधारण फॉर्म भरने के बाद उन्हें 5,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि इस योजना में ऑटो-रिक्शा चालक, टैक्सी ऑपरेटर, विभिन्न पंचायतों में पंजीकृत संविदा कर्मचारी और राज्य समाज कल्याण विभाग के पारंपरिक व्यवसायों के तहत सूचीबद्ध कर्मचारी शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Goa government will give one-time assistance of Rs 5,000 to workers in the unorganized sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे