कोविड-19: डिएगो भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र को देगी 45 करोड़ रुपये की मदद

By भाषा | Updated: May 24, 2021 13:37 IST2021-05-24T13:37:38+5:302021-05-24T13:37:38+5:30

Kovid-19: Diego will provide Rs 45 crore support to India's public health sector | कोविड-19: डिएगो भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र को देगी 45 करोड़ रुपये की मदद

कोविड-19: डिएगो भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र को देगी 45 करोड़ रुपये की मदद

नयी दिल्ली, 24 मई वैश्विक शराब विनिर्माता डिएगो ने सोमवार को कहा कि वह भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र को 45 करोड़ रुपये की मदद देगी।

डिएगो ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत कंपनी 21 जिलों में नोडल सरकारी अस्पतालों को प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने में मदद करेगी, ताकि लंबी अवधि के लिए ऑक्सीजन क्षमता तैयार की जा सके।

बयान के मुताबिक इसके अलावा डिएगो 15 सबसे गंभीर जिलों में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों के साथ ही सभी सुविधाओं से लैस पूर्वनिर्मित 16 बिस्तरों वाला अस्पताल भी देगी।

इसके अलावा कंपनी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर बेड सहित कई अन्य चिकित्सा उपकरण भी देगी।

डिएगो इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ आनंद कृपालु ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब देश एक अभूतपूर्व मानवीय संकट का सामना कर रहा है, हम सरकार के प्रयासों में मदद करना चाहते हैं और भारतीय नागरिकों के साथ खड़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Diego will provide Rs 45 crore support to India's public health sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे