कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाई, पिछले एक दशक के सबसे निचले स्तर पर

By भाषा | Updated: September 9, 2021 17:29 IST2021-09-09T17:29:44+5:302021-09-09T17:29:44+5:30

Kotak Mahindra Bank cuts interest rate on home loans, at the lowest level in a decade | कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाई, पिछले एक दशक के सबसे निचले स्तर पर

कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाई, पिछले एक दशक के सबसे निचले स्तर पर

मुंबई 09 सितंबर आवास ऋण बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने बृहस्पतिवार को अपनी आवास ऋण दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। बैंक अब 6.50 प्रतिशत की दर पर आवास ऋण उपलब्ध कराएगा।

बैंक के उपभोक्ता संपत्ति के अध्यक्ष अंबुज चांदना ने एक संवाददाताओं से फोन पर बातचीत में कहा कि प्रतिद्वंद्वियों के बीच सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी आवास ऋण श्रेणी में यह पिछले एक दशक से अधिक समय में सबसे कम ब्याज दर है।

उन्होंने बताया कि 6.50 प्रतिशत की दर पर आवास ऋण त्योहारों के दौरान की पेशकश है और केवल दो महीने के लिए 8 नवंबर तक उपलब्ध होगी। साथ ही इस घटी दर पर ऋण वेतनभोगी वर्ग से आने वाले उच्चतम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को दिया जाएगा।

अंबुज चांदना ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण आवास ऋण की मांग घर खरीदने में अधिक रुचि के कारण आ रही है। महामारी ने काम और शिक्षा दोनों को घरों में स्थानांतरित कर दिया है। इस पहले घर की कीमतों में गिरावट का रुख देखा गया।

उन्होंने कहा कि बैंक की सबसे कम दर की पेशकश पिछले अक्टूबर में 6.9 प्रतिशत थी। तब से दो बार कटौती की गई है और वर्तमान में दर 6.65 प्रतिशत है जिसे अब 0.15 प्रतिशत कटौती के बाद 6.50 प्रतिशत किया गया है।

इससे पहले कोटक बैंक के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक ने भी अपनी आवास रिण पर ब्याज दर को कम करके दरों में कटौती का जवाब दिया है। इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि ये बैंक कोटक बैंक की ब्याज कटौती पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।

कोटक बैंक नीतिगत दर में कटौती नहीं होने के बावजूदय बयाज दरें कम करने में सफल रहा है। इसकी वजह प्रणाली में अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होना है। अन्य खुदरा वगै जैसे की क्रेडिट कार्ड आदि में भी कर्ज उठाव में तेजी आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kotak Mahindra Bank cuts interest rate on home loans, at the lowest level in a decade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे