कोटक बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की
By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:31 IST2021-11-08T17:31:36+5:302021-11-08T17:31:36+5:30

कोटक बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की
मुंबई, आठ नवंबर कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को आवास ऋण पर ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। इस क्षेत्र में बैंक काफी आक्रामक नीति अपना रहा है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, निजी क्षेत्र के बैंक के आवास ऋण पर अब ब्याज दर 6.55 प्रतिशत से शुरू होगी, जो पहले 6.50 प्रतिशत थी।
त्योहारी सीजन के हिस्से के रूप में, बैंक ने सितंबर में दर में कटौती की घोषणा की थी, जिसके बाद उद्योग के दूसरे बैंकों ने भी ऐसा किया था। अभी अन्य बैंक 6.45 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की पेशकश कर रहे हैं।
बैंक के उपभोक्ता कारोबार के अध्यक्ष अंबुज चंदना ने कहा, "हमारे 60 दिन के विशेष त्योहारी सीजन की पेशकश को घर खरीदारों ने बहुत सराहा है। हमने नये मामलों और शेष हस्तांतरण दोनों में बहुत मजबूत मांग दर्ज की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।