आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे को फेसबुक ने इतने करोड़ के सलाना पैकेज पर दी नौकरी, Google और Amazon से भी मिले प्रस्ताव...

By अनिल शर्मा | Published: June 28, 2022 09:42 AM2022-06-28T09:42:57+5:302022-06-28T11:21:08+5:30

विश्वविद्यालय की एक प्लेसमेंट अधिकारी समिता भट्टाचार्य ने कहा, "महामारी के बाद यह पहली बार है कि छात्रों को इतनी बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव मिले हैं।"

Kolkata Facebook gave job to Anganwadi worker son on an annual package of Rs 1.8 crore also got offers from Google Amazon | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे को फेसबुक ने इतने करोड़ के सलाना पैकेज पर दी नौकरी, Google और Amazon से भी मिले प्रस्ताव...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे को फेसबुक ने इतने करोड़ के सलाना पैकेज पर दी नौकरी, Google और Amazon से भी मिले प्रस्ताव...

Highlightsबिसाख मंडल बंगाल के बीरभूम जिले के एक मामूली परिवार से आते हैंविसाख कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र हैंबिसाख ने बताया कि वह सितंबर में लंदन के लिए निकलेंगे जहां वे फेसबुक को जॉइन करेंगे

नई दिल्ली: कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र को फेसबुक ने सबसे अधिक वेतन पैकेज के साथ नौकरी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने 1.8 करोड़ रुपये के वार्षिक वेतन पैकेज के साथ जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र बिसाख मंडल को नौकरी दी है। बताया जा रहा है कि यह इस साल विश्वविद्यालय के किसी भी छात्र को दिया जाने वाला सबसे अधिक वेतन पैकेज है।

रिपोर्ट के मुताबि बिसाख मंडल को Google और Amazon से भी नौकरी के प्रस्ताव मिले थे लेकिन उन्होंने उच्च पैकेज के कारण फेसबुक को तरजीह दी। बिसाख सितंबर में कंपनी जॉइन करेंगे। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र बिसाख ने कहा, "मैं सितंबर में फेसबुक से जुड़ूंगा। इस नौकरी को स्वीकार करने से पहले, मुझे Google और अमेजॉन से प्रस्ताव मिले। बकौल बिसाख, मैंने सोचा कि फेसबुक चुनना सबसे अच्छा होगा क्योंकि उनके द्वारा पेश किया जाने वाला वेतन पैकेज अधिक था।"

बिसाख ने बताया कि वह सितंबर में लंदन के लिए निकलेंगे जहां वे फेसबुक को जॉइन करेंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे मंगलवार की रात को नौकरी का प्रस्ताव मिला। पिछले दो वर्षों में कोविड -19 महामारी के दौरान, मुझे कई संगठनों में इंटर्नशिप करने और अपने पाठ्यक्रम अध्ययन के बाहर ज्ञान इकट्ठा करने का अवसर मिला। इससे मुझे साक्षात्कारों को क्रैक करने में मदद मिली है।''

बिसाख मंडल बंगाल के बीरभूम जिले के एक मामूली परिवार से आते हैं। उनकी मां शिबानी एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। बेटे की उपलब्धि पर वह खुश हैं। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। मेरे बेटा हमेशा मेधावी छात्र रहा है। विश्वविद्यालय की एक प्लेसमेंट अधिकारी समिता भट्टाचार्य ने कहा, "महामारी के बाद यह पहली बार है कि छात्रों को इतनी बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव मिले हैं।"

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विश्वविद्यालय के लगभग नौ छात्रों को पिछले साल विदेशी कंपनियों से एक करोड़ से अधिक का वार्षिक पैकेज मिला है।

Web Title: Kolkata Facebook gave job to Anganwadi worker son on an annual package of Rs 1.8 crore also got offers from Google Amazon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे