विप्रो के प्रमुख अधिकार सोमवार से कार्यालय आना शुरू करेंगे : रिशद प्रेमजी

By भाषा | Updated: September 12, 2021 17:05 IST2021-09-12T17:05:58+5:302021-09-12T17:05:58+5:30

Key executives of Wipro will start coming to office from Monday: Rishad Premji | विप्रो के प्रमुख अधिकार सोमवार से कार्यालय आना शुरू करेंगे : रिशद प्रेमजी

विप्रो के प्रमुख अधिकार सोमवार से कार्यालय आना शुरू करेंगे : रिशद प्रेमजी

नयी दिल्ली, 12 सितंबर विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच 18 महीने के ‘ वर्क फ्रॉम होम’ के बाद उसके नेतृत्व करने वाले प्रमुख अधिकारी सोमवार से कार्यालय लौटना शुरू कर देंगे।

प्रेमजी ने ट्विटर पर लिखा, "18 महीनों के लंबे समय के बाद, विप्रो के शीर्ष अधिकारी कल से (सप्ताह में दो बार) कार्यालय वापस आ रहे हैं। सभी को दोनों टीके लग गए हैं और सभी सुरक्षित और सामाजिक रूप से दूरी का पालन करते हुए (कार्यालय) जाने के लिए तैयार हैं।"

उन्होंने कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें विप्रो के कार्यालय में तापमान की जांच और क्यूआर कोड स्कैन की व्यवस्था के बारे में बताया गया है।

इससे पहले प्रेमजी ने 14 जुलाई को कंपनी की 75वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान कहा था कि भारत में उसके लगभग 55 प्रतिशत कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है। इस समय विप्रो में करीब दो लाख लोग काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Key executives of Wipro will start coming to office from Monday: Rishad Premji

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे