केरल को छह महीने में 3,600 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलीं: मंत्री

By भाषा | Updated: November 19, 2021 15:56 IST2021-11-19T15:56:44+5:302021-11-19T15:56:44+5:30

Kerala got investment commitments worth Rs 3,600 crore in six months: Minister | केरल को छह महीने में 3,600 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलीं: मंत्री

केरल को छह महीने में 3,600 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलीं: मंत्री

नयी दिल्ली, 19 नवंबर केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य को पिछले छह महीनों में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश प्रतिबद्धताएं मिली हैं और सरकार का जोर कारोबार को आसान बनाने पर है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के छह महीने पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर राजीव ने कहा कि राज्य को कई बड़े औद्योगिक घरानों से निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं।

उन्होंने हाल में काइटेक्स समूह विवाद को केरल की छवि बिगाड़ने का नियोजित प्रयास करार दिया।

राजीव ने कहा, ‘‘छह महीने (सरकार के सत्ता में आने के) में केरल को 3,600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं... राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।’’

राष्ट्रीय राजधानी में पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में राजीव ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में कारोबारी माहौल को सुधारने के लिए कई कदम उठा रही है। मई में हुए विधानसभा चुनाव में एलडीएफ लगातार दूसरी बार सत्ता में आया था। नयी सरकार ने 20 मई को कार्यभार संभाला था।

इससे पहले राजीव ने राजधानी में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक में राज्यों की सालाना कारोबार सुगमता रैंकिंग की प्रक्रिया को लेकर चिंता जताई थी। इसके अलावा उन्होंने कई और केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala got investment commitments worth Rs 3,600 crore in six months: Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे