केरल के मुख्यमंत्री ने कोच्चि में डिजिटल केंद्र का उद्घाटन किया
By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:04 IST2021-09-18T18:04:42+5:302021-09-18T18:04:42+5:30

केरल के मुख्यमंत्री ने कोच्चि में डिजिटल केंद्र का उद्घाटन किया
कोच्चि 18 सितंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) द्वारा कोच्चि में स्थापित एक अत्याधुनिक डिजिटल केंद्र का उद्घाटन किया।
वर्चुअल माध्यम से इस डिजिटल केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों के दौरान स्टार्टअप कंपनियों की संख्या को चार गुना बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। अगले पांच साल में इनकी संख्या 15,000 होगी।
विजयन ने कहा, ‘‘पांच साल पहले हमारे पास 300 स्टार्टअप कंपनियां थीं, लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 3,900 हो गई है। इन स्टार्टअप से कम से कम 35 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों के दौरान स्टार्टअप कंपनियों की संख्या को 15,000 करने का है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार नवाचार के एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करते हुए संसाधनों का समान वितरण सुनिश्चित करना जारी रखेगी।
उन्होंने इस दौरान दुनिया में ज्ञान, नवाचार और रचनात्मकता के बढ़ते महत्व पर भी जोर दिया, ताकि बाजार में अच्छे विचारों को बढ़ावा मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।