करुड़ वैश्य बैंक का लाभ 43.5 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: November 8, 2021 16:43 IST2021-11-08T16:43:09+5:302021-11-08T16:43:09+5:30

करुड़ वैश्य बैंक का लाभ 43.5 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, आठ नवंबर निजी क्षेत्र के करुड़ वैश्य बैंक (केवीबी) ने वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 165 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 43.5 फीसदी अधिक है।
बैंक ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने जुलाई-सितंबर, 2020 के दौरान 115 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। लेकिन इस साल की समान अवधि में खुदरा एवं कारोबार क्षेत्रों को ऋण आवंटन सुधरने के साथ फंसे कर्जों के लिए प्रावधान की जरूरत कम पड़ने से उसका लाभ बढ़ा है।
हालांकि, बैंक की परिचालन आय जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 1,561.05 करोड़ रुपये पर आ गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,577.45 करोड़ रुपये रही थी।
केवीबी के मुताबिक, आभूषण ऋण पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 2,319 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई और यह कुल 13,460 करोड़ रुपये पर रहा। हालांकि, ब्याज से प्राप्त आय कमोबेश स्थिर रही।
आलोच्य अवधि में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा गया। गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम के 7.38 फीसदी पर आ गईं जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 7.93 प्रतिशत थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।