कर्नाटक सरकार ने अमित शाह को राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में आमंत्रित किया

By भाषा | Updated: September 25, 2021 19:06 IST2021-09-25T19:06:10+5:302021-09-25T19:06:10+5:30

Karnataka government invites Amit Shah to state level cooperative convention | कर्नाटक सरकार ने अमित शाह को राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में आमंत्रित किया

कर्नाटक सरकार ने अमित शाह को राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में आमंत्रित किया

नयी दिल्ली, 25 सितंबर कर्नाटक के सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर ने शनिवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को इस साल नवंबर-दिसंबर के दौरान आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

राष्ट्रीय राजधानी में यहां पहले राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन में भाग लेने आए सोमशेखर ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने पत्र में कहा कि सम्मेलन सहकारी संस्थानों के विकास को बढ़ावा देने के मुद्दों, अवसरों, योजनाओं और प्रस्तावों पर गहन चर्चा के लिए एक प्रभावी मंच मुहैया कराएगा।

मंत्री ने कहा कि कर्नाटक ने सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा ग्रामीण ऋण की मुख्य धारा बन गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के किसानों को उत्पादन प्रोत्साहन के रूप में पांच रुपये प्रति लीटर का भुगतान करती है, जिसकी कुल राशि 1,185 करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government invites Amit Shah to state level cooperative convention

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे