खुदरा दुकानों की संख्या बढ़ाएगी कल्याण ज्वेलर्स, 14 नए शोरूम खोलेगी

By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:09 IST2021-03-30T20:09:46+5:302021-03-30T20:09:46+5:30

Kalyan Jewelers to increase number of retail outlets, will open 14 new showrooms | खुदरा दुकानों की संख्या बढ़ाएगी कल्याण ज्वेलर्स, 14 नए शोरूम खोलेगी

खुदरा दुकानों की संख्या बढ़ाएगी कल्याण ज्वेलर्स, 14 नए शोरूम खोलेगी

नयी दिल्ली, 30 मार्च आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाद कल्याण ज्वेलर्स अपनी खुदरा पहुंच का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 2021-22 की पहली तिमाही में वह अपनी खुदरा पहुंच 13 प्रतिशत बढ़ाएगी और 24 अप्रैल को 14 नए शोरूम खोलेगी।

इन नए शोरूम के बाद कंपनी की उपस्थिति 151 स्थानों पर हो जाएगी।

कल्याण ज्वेलर्स ने बयान में कहा कि उसने हाल में आईपीओ से 1,175 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से ज्यादातर राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि ब्रांड पहली तिमाही में अपनी कार्यशील पूंजी को 500 करोड़ रुपये बढ़ाएगा।

खुदरा विस्तार के बारे में कंपनी ने कहा कि उसकी योजना पहली श्रेणी के शहरों में अपने मौजूदा परिचालन का विस्तार करने की है। इसके अलावा वह दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में मध्यम आकार के शोरूम खोलेगी।

कंपनी की योजना पहली श्रेणी के शहरों में एक फ्लैगशिप शोरूम के साथ पांच नए आउटलेट खोलने की है।

कंपनी ने कहा कि एक और फ्लैगशिप शोरूम चेन्नई में खोला जाएगा। इसके अलावा कंपनी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में भी ब्रांड की पहुंच को मजबूत करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kalyan Jewelers to increase number of retail outlets, will open 14 new showrooms

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे