Kala Namak Rice: 1000 टन काला नमक चावल के निर्यात पर शुल्क हटाया, जानें कारण, क्या होगा असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2024 03:11 PM2024-04-03T15:11:41+5:302024-04-03T15:13:06+5:30

Kala Namak Rice: विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने मंगलवार को निर्दिष्ट सीमा शुल्क केंद्रों के माध्यम से 1,000 टन तक काला नमक चावल के निर्यात की अनुमति दी थी।

Kala Namak Rice Duty removed export of 1000 tons black salt rice know reason what will be effect | Kala Namak Rice: 1000 टन काला नमक चावल के निर्यात पर शुल्क हटाया, जानें कारण, क्या होगा असर

सांकेतिक फोटो

Highlightsकाला नमक गैर-बासमती चावल की एक किस्म है, जिसके निर्यात पर पहले प्रतिबंध था। निर्यात को छह सीमा शुल्क केंद्रों के माध्यम से अनुमति दी गई है।1,000 टन तक काला नमक चावल की किस्म के निर्यात पर शुल्क हटा दिया है।

Kala Namak Rice: सरकार ने छह निर्दिष्ट सीमा शुल्क केंद्रों के माध्यम से 1,000 टन तक काला नमक चावल की किस्म के निर्यात पर शुल्क हटा दिया है। अभी तक काला नमक चावल के निर्यात पर 20 प्रतिशत शुल्क लागू था। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, चावल की इस किस्म के 1,000 टन तक के निर्यात पर शुल्क छूट बुधवार से प्रभावी होगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने मंगलवार को निर्दिष्ट सीमा शुल्क केंद्रों के माध्यम से 1,000 टन तक काला नमक चावल के निर्यात की अनुमति दी थी।

काला नमक गैर-बासमती चावल की एक किस्म है, जिसके निर्यात पर पहले प्रतिबंध था। चावल की इस किस्म के निर्यात को छह सीमा शुल्क केंद्रों के माध्यम से अनुमति दी गई है। ये केंद्र वाराणसी एयर कार्गोः जेएनसीएच (जवाहरलाल नेहरू कस्टम्स हाउस), महाराष्ट्रः सीएच (कस्टम हाउस) कांडला, गुजरातः एलसीएस (भूमि सीमा शुल्क स्टेशन) नेपालगंज रोडः एलसीएस सोनौलीः एवं एलसीएस बरहनी हैं।

Web Title: Kala Namak Rice Duty removed export of 1000 tons black salt rice know reason what will be effect

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे