अज़ूर हॉस्पिटलिटी के कबीर सूरी को एनआरएआई का नया अध्यक्ष चुना गया

By भाषा | Updated: September 10, 2021 22:43 IST2021-09-10T22:43:53+5:302021-09-10T22:43:53+5:30

Kabir Suri of Azure Hospitality elected as new President of NRAI | अज़ूर हॉस्पिटलिटी के कबीर सूरी को एनआरएआई का नया अध्यक्ष चुना गया

अज़ूर हॉस्पिटलिटी के कबीर सूरी को एनआरएआई का नया अध्यक्ष चुना गया

नयी दिल्ली, 10 सितंबर अज़ूर हॉस्पिटलिटी के सह-संस्थापक और निदेशक कबीर सूरी को नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) का नया अध्यक्ष चुना गया है।

एनआरएआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को रेस्त्रां मालिकों के शीर्ष निकाय की वार्षिक आम बैठक में सूरी को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इसके अलावा डोमिनोज पिज़्ज़ा की श्रृंखला चलाने वाली जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक प्रतिक पोता और वॉव मोमो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सागर दरयानी को एनआरएआई के उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया।

रेस्त्रां संघ ने कहा कि इंडिगो हॉस्पिटलिटी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ अनुराग कटियार का दो साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सर्वसम्मति से ये नयी नियुक्तियां की गई। एनआरएआई ने प्रबंध समिति में भी नई नियुक्तियां की हैं, जिसमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kabir Suri of Azure Hospitality elected as new President of NRAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे