नयी दिल्ली, 22 दिसंबर ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के. राम मोहन राव को कंपनी का निदेशक और अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राव विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘के राम मोहन राव, आईएएस को कंपनी के निदेशक और अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाता है जो कंपनी की वार्षिक आम बैठक की तारीख यानी 22 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगा।’’
राव यूपी कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में विभिन्न पदों पर काम किया है, और कुछ समय पहले कमिश्नर, मिर्जापुर थे।
डीसीआई बंदरगाहों, भारतीय नौसेना, अन्य संगठनों के अन्य के लिए जलयानों के मार्ग से गाद हटाने की सेवाएं देती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।