लाइव न्यूज़ :

जून बिक्रीः बजाज ऑटो, टोयोटा और टीवीएस मोटर की बल्ले-बल्ले, जमकर कमाई, टाटा मोटर्स-ऑडी को लगा झटका, देखिए आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2025 18:19 IST

June sales: कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 1,72,346 वाहन हो गया, जबकि जून 2024 में यह 1,42,026 इकाई रहा था।

Open in App
ठळक मुद्देटोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 28,869 इकाई हो गई। पिछले महीने घरेलू बिक्री 26,453 इकाई रही, जबकि निर्यात में 2,416 इकाई रहा।टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 4,02,001 इकाई हो गई।

नई दिल्लीः बजाज ऑटो की निर्यात सहित कुल बिक्री जून में सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 3,60,806 इकाई हो गई। पुणे स्थित मोटर वाहन विनिर्माण कंपनी ने जून 2024 में कुल 3,58,477 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,88,460 इकाई रही, जबकि जून 2024 में यह 2,16,451 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 1,72,346 वाहन हो गया, जबकि जून 2024 में यह 1,42,026 इकाई रहा था।

टोयोटा किर्लोस्कर की जून में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 28,869 इकाई

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 28,869 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माता कंपनी ने जून 2024 में 27,474 वाहन बेचे थे। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 26,453 इकाई रही, जबकि निर्यात में 2,416 इकाई रहा।

कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) वरिंदर वाधवा ने कहा, ‘‘ हम बिक्री के बाद सेवा समर्थन पेशकशों और मूल्य-वर्धित पेशकशों के माध्यम से अपने ग्राहकों के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं। इनका मकसद हर कदम पर ग्राहकों के अनुभव को समृद्ध करना है।’’

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 78,969 इकाई

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 78,969 इकाई हो गई। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि यात्री वाहन खंड में पिछले महीने घरेलू बाजार में उसके यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 47,306 इकाई हो गई, जो जून 2024 में 40,022 इकाई थी।

एमएंडएम ने कहा कि घरेलू तिपहिया वाहनों की बिक्री 8,454 इकाई रही, जो पिछले साल जून में बेची गई 6,180 इकाई की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। जून में कुल निर्यात सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 2,634 इकाई हो गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के मोटर वाहन प्रभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, ‘‘ यह तिमाही हमारे लिए बहुत सकारात्मक रही..’’

कंपनी के अनुसार, जून में उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) एक साल पहले की 47,319 इकाइयों से 13 प्रतिशत बढ़कर 53,392 इकाई हो गई। घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत बढ़कर 51,769 इकाई हो गई, जबकि जून 2024 में यह 45,888 इकाई थी।

टीवीएस मोटर की कुल बिक्री जून में 20 प्रतिशत बढ़ी

टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 4,02,001 इकाई हो गई। कंपनी ने जून, 2024 में 3,33,646 इकाइयों की बिक्री की थी। टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो जून, 2024 के 3,22,168 इकाई से बढ़कर जून, 2025 में 3,85,698 इकाई हो गई।

घरेलू दोपहिया वाहन खंड में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इसकी बिक्री पिछले साल जून के 2,55,734 इकाई से बढ़कर इस साल जून में 2,81,012 इकाई हो गई। जून में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर पर 42 प्रतिशत बढ़कर 16,303 इकाई हो गई। कंपनी का कुल निर्यात जून में 54 प्रतिशत बढ़कर 1,17,145 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 76,074 इकाई था।

इस बीच, मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 89,540 इकाई हो गइ। रॉयल एनफील्ड ने बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 76,957 इकाई रही। निर्यात 79 प्रतिशत बढ़कर 12,583 इकाई हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी. गोविंदराजन ने कहा, ‘‘ जून में हमने मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि देखी, जो बाजारों में हमारे द्वारा बनाई गई स्थिर गति को दर्शाता है... ’’ 

हुंदै की जून में कुल बिक्री छह प्रतिशत घटकर 60,924 इकाई

हुंदै मोटर इंडिया की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत घटकर 60,924 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 64,803 इकाई रही थी। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को बयान में कहा, घरेलू बाजार में थोक बिक्री जून में 12 प्रतिशत घटकर 44,024 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 50,103 इकाई थी।

जून, 2024 के 14,700 इकाई के मुकाबले पिछले महीने निर्यात 16,900 इकाई रहा। एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘ भू-राजनीतिक स्थिति घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है।’’ गर्ग ने कहा, ‘‘ हम वैश्विक भू-राजनीतिक परिदृश्य पर करीब नजर रख रहे हैं और घरेलू तथा निर्यात दोनों बाजारों में अपने ग्राहकों को मूल्य एवं नवोन्मेषण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री जून में 12 प्रतिशत घटकर 65,019 इकाई पर

देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की जून में कुल घरेलू थोक बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 65,019 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी ने 74,147 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री जून में 15 प्रतिशत घटकर 37,083 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 43,524 इकाई थी।

घरेलू बाजार में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष जून के 30,623 इकाई से 12 प्रतिशत घटकर 27,936 इकाई रह गई। कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘ देशभर में अच्छे मानसून के पूर्वानुमान, रेपो दर में कटौती और बुनियादी ढांचे के विकास पर नए सिरे से जोर दिए जाने से हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली तिमाहियों में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सुधार होगा।’’

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘ भविष्य में समग्र उद्योग की वृद्धि धीमी रहने के आसार हैं लेकिन टाटा मोटर्स अपनी नई पेशकशों के दम पर हैचबैक और एसयूवी सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अच्छी स्थिति में है। साथ ही हम ईवी खंड में गति को बनाए रखेंगे।’’

ऑडी की खुदरा बिक्री पहली छमाही में 14 प्रतिशत घटकर 2,128 इकाई

लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी की पहली छमाही की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 2,128 इकाई रह गई। कंपनी ने पिछले वर्ष पहली जनवरी-जून की छमाही में 2,477 इकाइयां बेची थीं। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ 2025 की पहली छमाही में बाजार में कई चुनौतियां सामने आईं, लेकिन हमने इस अवधि का उपयोग सतत विकास के वास्ते अपनी नींव को मजबूत करने के लिए किया है।’’ ऑडी इंडिया ने बयान में कहा कि धीमी मांग के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

कमजोर विनिमय दर से कीमतों में वृद्धि और भू-राजनीतिक तनाव के बीच बाजार में अनिश्चितता बढ़ने से प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है। इसमें कहा गया कि हालांकि, कंपनी को आगामी त्योहारों के दौरान भारतीय लक्जरी कार बाजार में वृद्धि का भरोसा है, जो ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं से प्रेरित रहेगी।

टॅग्स :टीवीएसTata Companyटोयोटा
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवरात्रि से दिवाली तक 30 दिन में 100000 से अधिक वाहन की बिक्री?, टाटा मोटर्स ने तोड़े रिकॉर्ड, 33 प्रतिशत अधिक

कारोबारTCS layoffs: 6,000 लोगों को नौकरी से निकाला, टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुदीप कुन्नुमल ने कहा- गलत आंकड़े मत पेश करो

कारोबारTata Group: टाटा ट्रस्ट्स सदस्यों के बीच मतभेद तेज?, दो खेमों में बंटा 156 साल पुराना ग्रुप, आखिर क्या है विवाद

कारोबारजीएसटी दर बदलावः वाहनों कीमतों में 48.50 हजार से लेकर 4.48 लाख रुपये की कटौती, किआ, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, टीवीएस की घोषणा

कारोबारकीमतों में 2.4 लाख रुपये की कटौती, महिंद्रा और टाटा के बाद हुंदै मोटर इंडिया ने दिया तोहफा, देखिए रेट लिस्ट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत