अमेरिकी रेस्तरां पॉपीज को भारत लाएगी जुबिलिएंट फूड

By भाषा | Updated: March 24, 2021 22:24 IST2021-03-24T22:24:03+5:302021-03-24T22:24:03+5:30

Jubilant Food will bring American restaurant poppies to India | अमेरिकी रेस्तरां पॉपीज को भारत लाएगी जुबिलिएंट फूड

अमेरिकी रेस्तरां पॉपीज को भारत लाएगी जुबिलिएंट फूड

नयी दिल्ली, 24 मार्च जुबिलिएंट फूड वर्क्स लि. (जेएफएल) ने बुधवार को भुने हुए चिकेन (मुर्गे का मांस) का रेस्तरां चलाने वाली अमेरिकी बहुराष्ट्रीय ब्रांड पॉपीज को भारत में लाने की घोषणा की।

कंपनी ने रेस्टुरेंट ब्रांड्स इंटरनेशनल (आरबीआई) की अनुषंगी पीएलके एपीएसी पीटीई लि. के साथ फ्रेंचाइजी समझौता किये जाने की घोषणा की है।

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।

संयुक्त बयान के अनुसार आने वाले वर्षों में भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में पॉपीज के रेस्तरां खोलने, स्थापित करने, चलाने को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं।

जेएफएल के चेयरमैन श्याम एस भरितया और सह-चेयरमैन हरि एस भरितया ने कहा, ‘‘हमें भारत समेत पड़ोसी देशों में चर्चित पॉपीज ब्रांड को चलाने का अधिकार मिला है। इसके लिये हमने समझौता किया है।’’

उन्होंने कहा कि भारत में लोग मुर्गे की मांस को पसंद करते हैं और ऐसे में आने वाले साल में इस क्षेत्र में तीव्र वृद्धि की उम्मीद है।

पॉपीज का गठन 1972 में न्यू आर्लियन्स में हुआ था। इससे खाने का सामान उपलब्ध कराने के मामले में 45 साल का अनुभव है।

चिकेन के मामले में यह दुनिया का सबसे बड़ा फास्ट फूड रेस्तरां हैं। इसका 25 से अधिक देशों में 3,400 से अधिक रेस्तरां हैं।

आरबीआई द्वारा इसका अधिग्रहण के बाद इसका स्पेन, स्विट्जरलैंड, चीन, ब्राजील, श्रीलंका और फिलीपीन में तेजी से विस्तार हुआ है।

जुबिलिएंट भरतिया ग्रुप की इकाई जुबिलिएंट फूडवर्क्स के पास पहले से अंतरराष्ट्रीय ब्रांड डोमिनोज पिज्जा और डनकिन डोनट्स ब्रांड के फ्रेंचाइजी अधिकार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jubilant Food will bring American restaurant poppies to India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे