जेएसडब्ल्यू स्टील को पहली तिमाही में 5,900 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
By भाषा | Updated: July 23, 2021 17:45 IST2021-07-23T17:45:57+5:302021-07-23T17:45:57+5:30

जेएसडब्ल्यू स्टील को पहली तिमाही में 5,900 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
नयी दिल्ली, 23 जुलाई जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 5,900 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ जिसका मुख्य कारण अधिक आय का होना है।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 582 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,914 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,100 करोड़ रुपये हो गई।
एक साल पहले के 12,504 करोड़ रुपये के मुकाबले खर्च 20,804 करोड़ रुपये का हुआ।
जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसडब्ल्यू समूह का एक हिस्सा है। जेएसडब्ल्यू स्टील की इस्पात, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, सीमेंट और स्पोर्ट्स जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उपस्थिति है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।