जेट एयरवेज के दिवाला समाधान का अब तक का सफर

By भाषा | Updated: June 22, 2021 17:13 IST2021-06-22T17:13:24+5:302021-06-22T17:13:24+5:30

Journey of Jet Airways insolvency resolution so far | जेट एयरवेज के दिवाला समाधान का अब तक का सफर

जेट एयरवेज के दिवाला समाधान का अब तक का सफर

मुंबई, 22 जून जेट एयरवेज दिवाला समाधान प्रक्रिया का संक्षिप्त घटनाक्रम इस तरह है-

17 अप्रैल, 2019 -- नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने परिचालन बंद किया।

20 जून, 2019 - एसबीआई के नेतृत्व वाले ऋणदाताओं के संघ ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में दिवाला याचिका दायर की।

13 मार्च, 2020 -- जेट एयरवेज किसी भी बोलीदाता को आकर्षित करने में विफल रही तथा एनसीएलटी से समाधान प्रक्रिया के लिए कुछ और समय मांगा।

18 मार्च, 2020 -- एनसीएलटी ने समाधान प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त समय की मंजूरी दी।

14 जून, 2020 -- एनसीएलटी ने जेट एयरवेज पर बकाये के दावों के निपटान, विदेशी कर्ज चुकाने के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी)-मुंबई में उसके परिसर को बेचने की अनुमति दी।

17 अक्टूबर, 2020 -- लेनदारों की समिति (सीओसी) ने जालान कलरॉक गठजोड़ की समाधान योजना को मंजूरी दी।

25 फरवरी, 2021 -- एनसीएलटी ने विमानन नियामक डीजीसीए को स्लॉट के लिए एयरलाइन के अनुरोध का जवाब देने के लिए और समय दिया।

9 मार्च, 2021 -- डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एनसीएलटी को सौंपे हलफनामे में स्लॉट पर कोई आश्वासन देने से इनकार किया।

3 जून, 2021 -- मंत्रालय ने एनसीएलटी को बताया कि जेट एयरवेज को ऐतिहासिक वरीयता के आधार पर स्लॉट नहीं दिया जा सकता।

22 जून, 2021 -- एनसीएलटी ने जालान कलरॉक गठजोड़ की समाधान योजना को मंजूरी दी, खबरों के मुताबिक स्लॉट मंत्रालय या उपयुक्त प्राधिकारण द्वारा तय किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journey of Jet Airways insolvency resolution so far

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे