जोशी ने बिजली संयंत्रों को 22 लाख टन की रिकॉर्ड आपूर्ति के लिए कोयला कंपनियों की सराहना की

By भाषा | Updated: October 30, 2021 17:23 IST2021-10-30T17:23:12+5:302021-10-30T17:23:12+5:30

Joshi commends coal companies for record supply of 2.2 million tonnes to power plants | जोशी ने बिजली संयंत्रों को 22 लाख टन की रिकॉर्ड आपूर्ति के लिए कोयला कंपनियों की सराहना की

जोशी ने बिजली संयंत्रों को 22 लाख टन की रिकॉर्ड आपूर्ति के लिए कोयला कंपनियों की सराहना की

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेट सहित अन्य कंपनियों द्वारा ताप बिजली संयंत्रों को 22 लाख टन कोयले की रिकॉर्ड आपूर्ति के लिए उनकी सराहना की है।

कोयले की रिकॉर्ड आपूर्ति ऐसे समय हुई है जबकि ताप बिजली संयंत्र कोयला संकट से जूझ रहे हैं।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोयला मंत्री जोशी ने बृहस्पतिवार को ताप बिजली संयंत्रों को कोयले की रिकॉर्ड 22 लाख टन की आपूर्ति पर खुशी जताई है।

जोशी ने ट्वीट कर कहा कि इसमें से 18 लाख टन कोयले की आपूर्ति कोल इंडिया ने की।

उन्होंने कोयला कंपनियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। मंत्री ने कोयला कंपनियों से कहा कि वे उत्पादन और उठाव में बढ़ोतरी के अपने प्रयासों को जारी रखें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joshi commends coal companies for record supply of 2.2 million tonnes to power plants

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे