Job Report: नौकरी में बने रहने के लिए करियर उन्नति को देते हैं प्राथमिकता, 54 प्रतिशत कर्मचारियों ने रिपोर्ट में किया खुलासा, पढ़े किसने क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 4, 2024 06:38 PM2024-04-04T18:38:54+5:302024-04-04T18:39:53+5:30

Job Report: 21 प्रतिशत ने अंतरराष्ट्रीय कार्यों या काम से संबंधित यात्रा में रुचि व्यक्त की। करीब 54 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने करियर में उन्नति के अवसरों को महत्वपूर्ण बताया।

Job Report remain in job they priority to career advancement 54 percent employees revealed report read who said what | Job Report: नौकरी में बने रहने के लिए करियर उन्नति को देते हैं प्राथमिकता, 54 प्रतिशत कर्मचारियों ने रिपोर्ट में किया खुलासा, पढ़े किसने क्या कहा

सांकेतिक फोटो

Highlights44 प्रतिशत ने संगठनात्मक कार्य संस्कृति के महत्व पर जोर दिया। बाजार में पेशेवरों की उभरती आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं को उजागर करती है।देशभर के 10,000 पेशेवरों के बीच एक ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है।

Job Report: करीब 54 प्रतिशत कर्मचारियों का कहना है कि वे अपनी वर्तमान नौकरियों में बने रहने के लिए करियर में आगे बढ़ने के अवसरों को प्राथमिकता देते हैं, भले ही वेतन एक महत्वपूर्ण मुद्दा हो। एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला गया है। पेशेवर नेटवर्किंग मंच ‘अपनाडॉटको’ के एक सर्वेक्षण पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल करीब 37 प्रतिशत कर्मचारियों ने उपलब्धि या स्वतंत्रता की भावना का हवाला दिया, जबकि 21 प्रतिशत ने अंतरराष्ट्रीय कार्यों या काम से संबंधित यात्रा में रुचि व्यक्त की। करीब 54 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने करियर में उन्नति के अवसरों को महत्वपूर्ण बताया।

44 प्रतिशत ने संगठनात्मक कार्य संस्कृति के महत्व पर जोर दिया। अपनाडॉटको के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निर्मित पारीख ने कहा, ‘‘ रिपोर्ट आज के गतिशील नौकरी बाजार में पेशेवरों की उभरती आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं को उजागर करती है।

पेशेवरों का एक महत्वपूर्ण वर्ग अपने संगठन में बने रहना चाहता है, जो मुख्य रूप से करियर आगे बढ़ने के अवसरों, कार्य संस्कृति और कौशल विकास की इच्छा जैसे कारकों से प्रेरित है।’’ यह रिपोर्ट आगामी मूल्यांकन (अप्रैजल) सीज़न (अप्रैल-मार्च) से पहले नौकरी बाजार की उभरती गतिशीलता को समझने के लिए विभिन्न क्षेत्रों और देशभर के 10,000 पेशेवरों के बीच एक ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है।

रिपोर्ट में पाया गया कि पेशेवर विकास के संदर्भ में, उत्तरदाताओं ने नेतृत्व की भूमिकाओं व जिम्मेदारियों (54 प्रतिशत), उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम (40 प्रतिशत) और उद्योग विशेषज्ञों या वरिष्ठ नेतृत्व से मार्गदर्शन (36 प्रतिशत) को सबसे अधिक प्राथमिकता दी। 

Web Title: Job Report remain in job they priority to career advancement 54 percent employees revealed report read who said what

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे