जेएमसी ने 1,849 करोड़ रुपये का आर्डर प्राप्त किया
By भाषा | Updated: September 30, 2021 22:06 IST2021-09-30T22:06:33+5:302021-09-30T22:06:33+5:30

जेएमसी ने 1,849 करोड़ रुपये का आर्डर प्राप्त किया
नयी दिल्ली, 30 सितंबर सिविल इंजीनियरिंग कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 1,849 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि प्रमुख जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (जेएमसी) को 1,849 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।
बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं में, भारत में 857 करोड़ रुपये की बिल्डिंग और फैक्टरी की नयी परियोजनाएं और मालदीव में 992 करोड़ रुपये की सामाजिक आवास परियोजनाएं शामिल हैं।
जेएमसी प्रोजेक्ट्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक एसके त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हम बी एंड एफ (बिल्डिंग एवं फैक्टरी) व्यवसाय में नए ऑर्डर मिलने से खुश हैं क्योंकि हम अपने ग्राहक आधार का अधिक विस्तार करेंगे और भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति में विविधता लायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।