जेएलआर का दुनिया की सबसे मुनाफे वाली लक्जरी कार कंपनी बनने का लक्ष्य
By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:32 IST2021-06-28T19:32:34+5:302021-06-28T19:32:34+5:30

जेएलआर का दुनिया की सबसे मुनाफे वाली लक्जरी कार कंपनी बनने का लक्ष्य
नयी दिल्ली, 28 जून टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का लक्ष्य दुनिया की सबसे मुनाफे वाली लक्जरी कार कंपनी बनने का है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थिएरी बोलोर ने यह बात कही है।
टाटा मोटर्स की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बोलोर ने कहा कि ब्रिटिश ब्रांड की योजना मात्रा की तुलना में लाभ पर ध्यान केंद्रित कर मूल्यवर्धन पर ध्यान देने की है।
बोलोर ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य दो अंकीय ईबीआईटी मार्जिन और दुनिया की सबसे मुनाफे वाली लक्जरी कार विनिर्माता बनने का है।’’
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी के अलावा कई और चुनौतियां हैं जिनसे निपटने की जरूरत होगी।
बोलोर ने कहा, ‘‘लेकिन हम आगे नए सोच की रणनीति के साथ बढ़ेंगे। डिजाइन में हम आधुनिक लक्जरी प्रदान करेंगे। नए विचार के साथ के हम अपने कारोबार में बदलाव ला सकेंगे। हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने तथा हमारे निवेशकों और लोगों को मूल्यवर्धन का है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।