जियो-बीपी ने ईवी चार्जिंग अवसंरचना के लिए ब्लूस्मार्ट के साथ साझेदारी की
By भाषा | Updated: September 9, 2021 15:06 IST2021-09-09T15:06:25+5:302021-09-09T15:06:25+5:30

जियो-बीपी ने ईवी चार्जिंग अवसंरचना के लिए ब्लूस्मार्ट के साथ साझेदारी की
नयी दिल्ली, नौ सितंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की कंपनी बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने बृहस्पतिवार को ब्लूस्मार्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग स्टेशनों का एक नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि साझेदारी के तहत जियो-बीपी इन स्टेशनों को यात्री ईवी के लिए देश भर में स्थापित करेगा।
बयान में आगे कहा गया कि इस साझेदारी के जरिए दोनों कंपनियां उन शहरों में ईवी चार्जिंग अवसंरचना की योजना, स्थापना और संचालन में सहयोग करेंगी, जहां ब्लूस्मार्ट परिचालन करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।