जिंदल स्टेनलेस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 412 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 26, 2021 19:20 IST2021-10-26T19:20:49+5:302021-10-26T19:20:49+5:30

Jindal Stainless's Q2 net profit up five times at Rs 412 crore | जिंदल स्टेनलेस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 412 करोड़ रुपये पर

जिंदल स्टेनलेस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 412 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 411.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 80.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 5,041.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,324.15 करोड़ रुपये थीद्य।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,453.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,200.43 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘जेएसएल ने अच्छा कारोबारी प्रदर्शन किया है, जो हमारे कारोबार की मजबूत बुनियाद को दर्शाता है। अनिश्चितता तथा लॉजिस्टिक्स के मोर्चे पर चुनौतियों के बावजूद हम देश-विदेश में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jindal Stainless's Q2 net profit up five times at Rs 412 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे