जिंदल स्टेनलेस का चेक्वेर्ड स्टील चद्दर कारोबार में कदम, 500 करोड़ रुपये आय का लक्ष्य

By भाषा | Updated: December 16, 2021 19:21 IST2021-12-16T19:21:43+5:302021-12-16T19:21:43+5:30

Jindal Stainless forays into checkered steel sheet business, aims to earn Rs 500 crore | जिंदल स्टेनलेस का चेक्वेर्ड स्टील चद्दर कारोबार में कदम, 500 करोड़ रुपये आय का लक्ष्य

जिंदल स्टेनलेस का चेक्वेर्ड स्टील चद्दर कारोबार में कदम, 500 करोड़ रुपये आय का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने चेक्वेर्ड स्टेनलेस स्टील चद्दर बनाने के कारोबार में कदम रखा है और उसका अगले तीन साल में इस क्षेत्र से 500 करोड़ रुपये की आय हासिल करने का लक्ष्य है।

चेक्वेर्ड स्टेनलेस स्टील चद्दर का उपयोग कारखानों और संयंत्रों के फर्श, वाहनों (बस और ट्रक) की सीढ़ियों एवं फर्श, रेलवे ट्रैक पुल आदि में किया जाता है।

स्टेनलेस स्टील विनिर्माता कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने देश की पहली हॉट रोल्ड स्टेनलेस स्टील चेक्वेर्ड शीट- जिंदल इन्फिनिटी पेश की है। उसका लक्ष्य अगले तीन साल में 20 प्रतिशत बाज़ार हिस्सेदारी के साथ लगभग 500 करोड़ रुपये का आय हासिल करना है।

कंपनी के अनुसार भारत में चेक्वेर्ड स्टेनलेस शीट बाजार का वर्तमान आकार 2,00,000 टन सालाना है और यह आठ प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रहा है।

जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, "ब्रांडेड स्टेनलेस स्टील चेक्वेर्ड शीट- इन्फिनिटी पेश करने का मकसद यह है कि ग्राहक गुणवत्ता के प्रति जागरूक हों। हमारा लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में इस ब्रांड की सालाना बिक्री 40,000 टन तक पहुंचाने का है...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jindal Stainless forays into checkered steel sheet business, aims to earn Rs 500 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे