इस बार आभूषण उद्योग के लिए दिवाली और धनतेरस रहने वाली है फीकी, बिक्री कम होने की आशंका

By भाषा | Published: October 16, 2019 06:06 AM2019-10-16T06:06:48+5:302019-10-16T06:06:48+5:30

बहुमूल्य धातुओं की कीमत 4,000 रुपये प्रति ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा था, और मौजूदा समय में, सोने का भाव लगभग 3,800 रुपये प्रति ग्राम है। वर्ष 2018 में, आभूषण उद्योग वर्ष 2017 की दिवाली के समय हुई बिक्री के बराबर रहने में कामयाब रहा था।

jewelry industry sales may down in diwali and dhanteras | इस बार आभूषण उद्योग के लिए दिवाली और धनतेरस रहने वाली है फीकी, बिक्री कम होने की आशंका

File Photo

Highlightsआभूषणों की कीमतों में तकनीकी सुधार के बावजूद आभूषण उद्योग के लिए दिवाली और धनतेरस के फीका रहने और उन्हें पिछले साल के मुकाबले बिक्री में कम से कम 30 प्रतिशत की गिरावट आने की की आशंका है।उद्योग की एकमात्र उम्मीद आभूषणों की कीमतों में गिरावट आने को लेकर है जिसके कारण दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

आभूषणों की कीमतों में तकनीकी सुधार के बावजूद आभूषण उद्योग के लिए दिवाली और धनतेरस के फीका रहने और उन्हें पिछले साल के मुकाबले बिक्री में कम से कम 30 प्रतिशत की गिरावट आने की की आशंका है। उद्योग की एकमात्र उम्मीद आभूषणों की कीमतों में गिरावट आने को लेकर है जिसके कारण दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

पिछले महीने बहुमूल्य धातुओं की कीमत 4,000 रुपये प्रति ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा था, और मौजूदा समय में, सोने का भाव लगभग 3,800 रुपये प्रति ग्राम है। वर्ष 2018 में, आभूषण उद्योग वर्ष 2017 की दिवाली के समय हुई बिक्री के बराबर रहने में कामयाब रहा था।

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने मंगलवार को कहा, ‘‘त्योहार के मौसम की शुरुआत में, सोने की कीमतें पिछले महीने 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर जा पहुंची थी और अभी भी कीमत अधिक बनी हुई हैं। इसने उपभोक्ता धारणा को और कमजोर बनाया है और उसे गंभीर रूप से प्रभावित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस सप्ताह के दौरान कीमतें घटने लगती हैं तो खुदरा मांग में कुछ सुधार हो सकता है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में कुल कारोबार 30 प्रतिशत कम रहेगा।’’

भारत के लिए विश्व स्वर्ण परिषद के प्रबंध निदेशक सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि बहुमूल्य धातुओं की अधिक कीमत के कारण यह दिवाली बहुत चमकदार नहीं होने वाली है और पहले से ही अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख संकेतकों के सुस्त होने और अर्थव्यवस्था में चौतरफा उदासीनता के कारण उपभोक्ता धारणा प्रभावित हुई है।

हालांकि, आभूषण खुदरा विक्रेता आशावादी हैं, जो ‘ऑफर’ और योजनाओं के साथ उपभोक्ताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। 

Web Title: jewelry industry sales may down in diwali and dhanteras

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे