Naresh Goyal:  538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, केनरा बैंक की शिकायत पर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर मामला दर्ज,  11 सितंबर तक ईडी की हिरासत में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2023 06:05 PM2023-09-02T18:05:53+5:302023-09-02T18:07:01+5:30

Naresh Goyal: 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को शनिवार को 11 सितंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

Jet Airways founder and chairman Naresh Goyal was sent to ED custody by the PMLA court till September 11 in a money laundering case. ED had sought 14 days of custody | Naresh Goyal:  538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, केनरा बैंक की शिकायत पर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर मामला दर्ज,  11 सितंबर तक ईडी की हिरासत में

file photo

Highlightsधनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी से संबंधित है।जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनियों को धन हस्तांतरित किया।

Naresh Goyal: महानगर स्थित एक विशेष धनशोधन रोधी अदालत ने केनरा बैंक की शिकायत पर दर्ज 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को शनिवार को 11 सितंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

गोयल (74) को केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार रात यहां अपने कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को अदालत में पेश किया गया। धनशोधन का मामला जेट एयरवेज, गोयल, पत्नी अनीता और उनकी निष्क्रिय हो चुकी एयरलाइन के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी से संबंधित है।

बैंक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये की ऋण सीमा और कर्ज मंजूर किया, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसमें आरोप लगाया गया कि जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनियों को धन हस्तांतरित किया।

Web Title: Jet Airways founder and chairman Naresh Goyal was sent to ED custody by the PMLA court till September 11 in a money laundering case. ED had sought 14 days of custody

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे