अब एलन मस्क नहीं रहे दुनिया के सबसे धनवान शख्स, इस बिजनेसमैन ने छोड़ा पीछे

By अनुराग आनंद | Published: February 17, 2021 12:45 PM2021-02-17T12:45:56+5:302021-02-17T12:51:03+5:30

जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी पर बैठे थे। लेकिन, एक बार फिर से 191.2 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 

jeff bezos reclaim world richest title from Elon Musk | अब एलन मस्क नहीं रहे दुनिया के सबसे धनवान शख्स, इस बिजनेसमैन ने छोड़ा पीछे

एलन मस्क को पीछे छोड़ जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे धनवान शख्स (फाइल फोटो)

Highlightsजेफ बेजोस पिछले तीन साल से दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी पर थे, लेकिन पिछले माह उन्हें एलन मस्क ने पीछे कर दिया था। एक बार फिर से जेफ बेजोस ने 191.2 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ नंबर 1 बन गए हैं।

मुंबई: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क का समय काफी कम रहा है। करीब एक माह के समय अंतराल में ही एक बार फिर से मंगलवार को जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एक बार फिर से बन गए हैं। 

एनडीटीवी के मुताबिक, मंगलवार को टेस्ला कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखी गई है। इसी वजह से एक झटके में वह दुनिया के रईसों की लिस्ट में शीर्ष से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 19100 करोड़ डॉलर की है-

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस समय जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 19100 करोड़ डॉलर की है। शीर्ष 10 धनवानों की लिस्ट में इस समय कोई भारतीय नहीं है। मुकेश अंबानी भी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं। 

एलन मस्क की कुल दौलत 19000 करोड़ डॉलर है-

मंगलवार को टेस्ला कंपनी के शेयर में एक झटके में भारी गिरावट आया और 2.4 फीसदी टूटकर 796.22 डॉलर पर बंद हुआ। मस्क की संपत्ति में इस छोटे से झटके से करीब 4.58 अरब डॉलर की कमी आई। अब मस्क की कुल दौलत 19000 करोड़ डॉलर है और वह मामूली अंतर से दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

जानें हर एक सेकेंड में एलन मस्क की कमाई लगभग कितना है- 

बता दें कि एलन मस्क टेक जगत के सबसे नए अरबपति हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। एलन मस्क अब तक आठ कंपनियों के फाउंडर रह चुके हैं जिनमें स्पेस एक्स, टेस्ला, हायपरलूप और बोरिंग कंपनी जैसी कंपनियां शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो एलन मस्क हर सेकेंड के भीतर लगभग 67 लाख रुपये कमाते हैं। यह उनकी कुल संपत्ति व होने वाले आया आदि के आधार पर निकाला गया है।

Web Title: jeff bezos reclaim world richest title from Elon Musk

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे