जम्मू-कश्मीर में 5,500 हेक्टेयर उच्च घनत्व वाले रोपणकार्य होगा ; यूटी प्रशासन ने योजना को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:42 IST2021-03-11T21:42:00+5:302021-03-11T21:42:00+5:30

Jammu and Kashmir will have 5,500 hectares of high density planting work; UT administration approved the plan | जम्मू-कश्मीर में 5,500 हेक्टेयर उच्च घनत्व वाले रोपणकार्य होगा ; यूटी प्रशासन ने योजना को मंजूरी दी

जम्मू-कश्मीर में 5,500 हेक्टेयर उच्च घनत्व वाले रोपणकार्य होगा ; यूटी प्रशासन ने योजना को मंजूरी दी

जम्मू, 11 मार्च जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बागवानी क्षेत्र में घने बागानों को लगाने की एक मेगा योजना को मंजूरी दी, जो कि मार्च 2021 से अगले छह वर्षो में उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों के कुल 5,500 हेक्टेयर क्षेत्र में तैयार किए जाएंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उप राज्यपाल, मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिषद ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ लिमिटेड (नाफेड) के सहयोग से बनने वाली इस योजना को मंजूरी दी।

उन्होंने कहा कि यह कदम बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने और किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में प्रभावी होगा।

प्रवक्ता ने कहा, "मार्च 2021 से मार्च 2026 तक छह साल के लिए उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों के 5,500 हेक्टेयर के अनुमानित क्षेत्रफल में किसान केंद्रित यह योजना लागू की जाएगी। इसमें सेब, अखरोट, बादाम, चेरी, लीची, और जैतून बादि के बागान लगाए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस योजना को नाफेड के समर्थन से लागू किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir will have 5,500 hectares of high density planting work; UT administration approved the plan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे