वित्तमंत्री के बोल, विदेशों में उत्तराधिकार कर के कारण अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों को मिलता है अनुदान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 26, 2018 09:09 AM2018-12-26T09:09:04+5:302018-12-26T09:09:04+5:30

jaitley grants hospitals to educational institutions due to succession tax in western countries | वित्तमंत्री के बोल, विदेशों में उत्तराधिकार कर के कारण अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों को मिलता है अनुदान

वित्तमंत्री के बोल, विदेशों में उत्तराधिकार कर के कारण अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों को मिलता है अनुदान

नई दिल्ली। 25 दिसंबर। एजेंसी केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि विकसित देशों में अस्पतालों, विश्वविद्यालयों एवं अन्य संस्थानों को उत्तराधिकार कर जैसे कारकों के कारण भारी मात्रा में अनुदान प्राप्त होता है. यह स्थिति भारत के साथ नहीं है.

जेटली ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं. उन्होंने देश में स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक इकाइयों के वित्तपोषण के साधनों का विश्लेषण करते हुए कहा कि भारत में इन संस्थानों को धार्मिक समूहों तथा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रमों से अनुदान मिलता है. उन्होंने कहा, ''अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय अस्पतालों को भारी मात्रा में अनुदान मिलता है.

अधिकांश विदेशी शैक्षणिक संस्थानों को भारी मात्रा में अनुदान मिलता है. इन शैक्षणिक संस्थानों को ये अनुदान उनके पूर्व छात्रों से मिलता है जो इन संस्थानों की वजह से अपने जीवन में सफल होत हैं.'' जेटली ने कहा, ''एक बार जब वे जीवन में सफल हो जाते हैं, वे अपने संस्थानों को दान देकर मदद करते रहते हैं. भारत में कुछ आईआईटी ने इस तरह का प्रयोग शुरू किया है, लेकिन अब भी यह बड़े स्तर पर नहीं है.'

' उन्होंने कहा, ''अमेरिका और यूरोप में कुछ प्रमुख अस्पतालों को अरबों डॉलर का अनुदान मिलता है. ये उन्हें उन लोगों और मरीजों से मिलता हैं जो उनसे लाभांवित हुए रहते हैं.'' केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में सामाजिक कार्य मुख्यत: सामाजिक अनुदानों पर निर्भर रहते हैं. उत्तराधिकार कर किसी मृत व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी से वसूला जाता है. अमेरिका तथा ब्रिटेन समेत अधिकांश पश्चिमी देशों में यह कर वसूला जाता है. भारत में भी पहले यह कर था लेकिन राजीव गांधी की सरकार ने 1985 में इसे समाप्त कर दिया था।

Web Title: jaitley grants hospitals to educational institutions due to succession tax in western countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे