मानसून में देरी का खरीफ फसलों पर असर का आकलन करना जल्दबाजी होगी : तोमर
By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:41 IST2021-07-23T18:41:20+5:302021-07-23T18:41:20+5:30

मानसून में देरी का खरीफ फसलों पर असर का आकलन करना जल्दबाजी होगी : तोमर
नयी दिल्ली, 23 जुलाई कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि खरीफ फसलों पर मानसून में देरी के प्रभाव का आकलन करना जल्दबाजी होगी क्योंकि बुवाई अभी जारी है।
तोमर ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 21 जुलाई तक की अवधि के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश सामान्य बारिश से पांच प्रतिशत कम है।
उन्होंने कहा, ‘‘खरीफ फसलों के उत्पादन का आकलन करना जल्दबाजी होगी क्योंकि बुवाई अभी भी जारी है।’’
उन्होंने कहा कि मानसून एक जून के सामान्य आगमन समय की तुलना में तीन जून को केरल में प्रवेश कर गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।