चालू वित्त वर्ष में आईटी-बीपीएम उद्योग देगा 3.75 लाख नयी नौकरियां

By भाषा | Updated: December 8, 2021 18:41 IST2021-12-08T18:41:45+5:302021-12-08T18:41:45+5:30

IT-BPM industry will create 3.75 lakh new jobs in the current financial year | चालू वित्त वर्ष में आईटी-बीपीएम उद्योग देगा 3.75 लाख नयी नौकरियां

चालू वित्त वर्ष में आईटी-बीपीएम उद्योग देगा 3.75 लाख नयी नौकरियां

मुंबई, आठ दिसंबर सूचना प्रौद्योगिकी और कारोबार प्रक्रिया प्रबंधन (आईटी-बीपीएम) क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष में 3.75 लाख नयी नौकरियां मिलने के साथ इस उद्योग में काम करने वाले लोगों की संख्या 48.5 लाख तक पहुंच सकती है।

टीमलीज सर्विसेज के विशेषीकृत कर्मचारी प्रभाग की 'टीमलीज डिजिटल एम्प्लॉयमेंट आउटलुक' रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2022 तक आईटी-बीपीएम में कर्मचारियों की संख्या 44.7 लाख से बढ़कर 48.5 लाख हो जाएगी। रिपोर्ट कहती है कि आईटी-बीपीएम क्षेत्र में निवेश बढ़ने और देश में उद्यमों द्वारा प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाने के साथ यह उद्योग भर्ती के मामले में सकारात्मक राह पर है।

इस रिपोर्ट को 100 से अधिक नियोक्ताओं और शीर्ष अधिकारियों के सर्वेक्षण एवं साक्षात्कार के आधार पर तैयार किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि न केवल कुल भर्ती को लेकर स्थिति सकारात्मक है बल्कि यह कर्मचारी-नियोक्ता अनुबंध के मॉडल को भी प्रभावित कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस उद्योग में जहां पूर्णकालिक रोजगार में मुख्य वृद्धि हो रही है वहीं 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अनुबंधित कर्मचारियों को भी बाजार की सकारात्मकता से काफी फायदा होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2022 तक आईटी क्षेत्र के अनुबंध कर्मचारियों की संख्या 1.48 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IT-BPM industry will create 3.75 lakh new jobs in the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे