Zomato और Swiggy की बजाय ओएनडीसी से खाना ऑर्डर करना ज्यादा सस्ता है? क्या है ONDC और कैसे इस्तेमाल करें, जानिए

By विनीत कुमार | Published: May 8, 2023 02:15 PM2023-05-08T14:15:13+5:302023-05-08T14:19:51+5:30

सरकारी सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स' (ओएनडीसी) तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कई लोग इसके जरिए खाना ऑर्डर करने को जोमैटो और स्विगी से ज्यादा सस्ता बता रहे हैं।

Is ONDC cheaper than Swiggy and Zomato, how to use ONDC, Know all details | Zomato और Swiggy की बजाय ओएनडीसी से खाना ऑर्डर करना ज्यादा सस्ता है? क्या है ONDC और कैसे इस्तेमाल करें, जानिए

ONDC हो रहा लोकप्रिय, जानिए इसके बारे में (प्रतिकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: जोमैटो और स्विगी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारत में फूड डिलीवरी के मामले में सबसे आगे हैं। इन प्लेटफॉर्म ने रेस्तरां और होटल के बिजनेस को भी नया रूप दे दिया है। एक क्लिक में खाना घर पर डिलीवर हो जाने का यह तरीका आम लोगों को भी खूब पसंद आया है और यही वजह भी है दोनों कंपनियों में अधिक से अधिक ग्राहक खींचने की होड़ मची रहती है। हालांकि, फूड डिलीवरी के इस बिजनेस में एक नया खिलाड़ी आ गया है जो अब धीरे-धीरे लोकप्रिय होने लगा है। यह खिलाड़ी है ओएनडीसी यानी सरकारी सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स'।

ओएनडीसी की सबसे खास बात यह है कि यह रेस्तरां को किसी तीसरी पार्टी (जैसे जोमैटो और स्विगी) के बिना सीधे उपभोक्ताओं को भोजन बेचने की सुविधा देता है। वैसे तो ONDC फूड टेक प्लेटफॉर्म सितंबर 2022 से मौजूद है, लेकिन हाल ही में इसने लोकप्रियता हासिल करना शुरू कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्लेटफॉर्म ने करीब 10,000 रोज के ऑर्डर के आंकड़े को पार कर लिया है।

Zomato और Swiggy से सस्ता है ओएनडीसी

द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट यूजर्स स्विगी और जोमैट के साथ ओनएनडीसी के फूड डिलीवरी दामों की लगातार तुलना कर रहे हैं। इनमें ओएनडीसी से फूड डिलीवरी के दाम Zomato और Swiggy से कहीं ज्यादा सस्ते हैं। मसलन अगर 'बिग तंदूरी पनीर बर्गर' के दाम अगर स्विगी और जोमैटो में 359 रुपये हैं तो ओएनडीसी पर इसकी कीमत 270 रुपये है।

खाने के अलावा ONDC ग्राहकों को केवल एक क्लिक में कपड़े खरीदने, किराने का सामान खरीदने, मूवी टिकट खरीदने और कैब और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बुक करने की भी सुविधा दे रहा है। ONDC को पेटीएम ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है, जहां ग्राहक सर्च बार पर 'ONDC' टाइप कर सकते हैं और उपलब्ध रेस्तरां से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

ओएनडीसी क्या है, कैसे इस्तेमाल करें?

ONDC एक सरकारी स्वामित्व वाला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को केवल एक क्लिक के साथ भोजन, कपड़े, मूवी टिकट, किराने का सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी विभिन्न वस्तुएँ खरीदने के लिए मंच देता है। अमेजॉन जहां उत्पादों और ग्राहकों के लिए एक एग्रीगेटर के रूप में कार्य करता है, वहीं ONDC सभी उत्पादों और सेवाओं के लिए एग्रीगेटर के तौर पर काम कर रहा है।

बताते चलें कि ओएनडीसी कोई अलग तरह का ऐप नहीं है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकें। ऐप के बजाय ONDC दरअसल UPI की तरह काम करता है, जिसका अर्थ है कि इसे मौजूदा ऐप जैसे - Paytm, PhonePe और Meesho, आदि में जोड़ा जा सकता हैं। ONDC के पास 29,000 से अधिक विक्रेता हैं जो 36 लाख से अधिक उत्पाद बेच रहे हैं।

Web Title: Is ONDC cheaper than Swiggy and Zomato, how to use ONDC, Know all details

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे