लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-अक्टूबर में बढ़कर 14.3 करोड़ टन पर

By भाषा | Updated: December 16, 2021 15:26 IST2021-12-16T15:26:02+5:302021-12-16T15:26:02+5:30

Iron ore production rises to 143 million tonnes in April-October | लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-अक्टूबर में बढ़कर 14.3 करोड़ टन पर

लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-अक्टूबर में बढ़कर 14.3 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर भारत का लौह अयस्क उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में बढ़कर 14.3 करोड़ टन पर पहुंच गया और इसके वित्त वर्ष 2019-20 के 24.6 करोड़ टन के रिकॉर्ड उत्पादन को पार कर जाने की पूरी उम्मीद है। खान सचिव आलोक टंडन ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा 'एक जिम्मेदार और प्रतिस्पर्धी खनन उद्योग की ओर' विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खनन शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अन्य प्रमुख खनिज बाक्साइट के उत्पादन में भी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान सालाना आधार पर वृद्धि देखी गई है।

टंडन ने कहा, " वित्त वर्ष 2021-22 के अप्रैल-अक्टूबर के दौरान लौह अयस्क का उत्पादन इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9.55 करोड़ टन के उत्पादन से 50 प्रतिशत अधिक रहा। इसके साथ यह पिछले वित्त वर्ष के कुल रिकॉर्ड उत्पादन को तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। "

उल्लेखनीय है कि भारत औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण लौह अयस्क, जस्ता और बॉक्साइट जैसे खनिजों का एक प्रमुख उत्पादक है। इसके बावजूद खनन और उत्खनन क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग दो प्रतिशत का योगदान है।

उन्होंने कहा कि नीतिगत बदलाव के परिणाम थोड़े समय में पूरी तरह से नहीं देखे जा सकते हैं। खनिज उत्पादन से संबंधित कुछ शुरुआती रुझान उत्साहजनक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iron ore production rises to 143 million tonnes in April-October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे