IRCTC का मार्केट ट्रेंड बेहतर, निवेश करने का सही समय, यहां पढ़ें क्या है आज का रुख

By आकाश चौरसिया | Published: February 22, 2024 10:23 AM2024-02-22T10:23:29+5:302024-02-22T10:33:25+5:30

भारतीय बाजार में इन दिनों सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस क्रम में भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी शेयर में निवेश करने का अच्छा मौका है। इस बात की जानकारी मार्केट विश्लेषक दिया है। 

IRCTC now do better right time to invest read here what is today trend | IRCTC का मार्केट ट्रेंड बेहतर, निवेश करने का सही समय, यहां पढ़ें क्या है आज का रुख

फाइल फोटो

Highlightsभारतीय बाजार में आईआरसीटीसी की स्थिति काफी अच्छी बनी हुई हैमार्केट में आज आप कारोबार कर रहे हैं तो इसमें निवेश करना न भूलेंक्योंकि सार्वजनिक कंपनी के शेयर अच्छे रिटर्न देंगे

आईआरसीटीसी: भारतीय बाजार में इन दिनों सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस क्रम में भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी का शेयर में निवेश करने का आज अच्छा मौका है। इस बात की जानकारी मार्केट विश्लेषक दिया है। उनका मानना है कि इनके शेयर को खरीद कर भूल जाएं और करीब एक साल बाद इसपर नजर डालें, क्योंकि जैसे भारत का विकास हो रहा है और जगह-जगह नए ट्रैक और नई ट्रेन आ रही हैं, वैसे-वैसे रेलवे का विस्तार तेजी से जारी है। इसलिए ये नहीं कहा जा सकता है कि इसमें जल्दी कोई नुकसान होगा। 

मार्केट में आईआरसीटीसी की कल की स्थिति को देखें तो यह बीते बुधवार को मार्केट में 951.6 रुपए पर खुला था और बंद 951.55 पर हुआ। इसका बुधवार का हाई 959.6 रुपए और लो 922.3 पर गया, फिर भी मार्केट में अपनी पोजिशन बरकरार रखते हुए ओपन प्राइस के आस पास ही रहा। अभी आईआरसीटीसी का कुल बाजार मूल्य 74,108.0 करोड़ रुपए है। जबकि, इसका 52वें हफ्ते का उच्च स्तर 1049.75 रुपए पर गया और लो 557.15 रुपए पर गया है। 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन वर्तमान में 932.9 के स्पॉट प्राइस पर कारोबार कर रहा है। बोली मूल्य 932.15 है और प्रस्ताव मूल्य 933.0 है। स्टॉक का ओपन इंटरेस्ट 14,342,125 है। 4375 की पेशकश मात्रा और 875 की बोली मात्रा के साथ, स्टॉक बाजार में खरीदारों और विक्रेताओं दोनों से मजबूत रुचि दिखा रहा है।

आज की क्या है मार्केट में स्थिति 
मार्केट में आज आईआरसीटीस की शुरुआत सकारात्मक है, जिसमें इसके एक शेयर की कीमत 928.70 रुपए है। अभी मार्केट में इसकी पोजिशन सही है और यह 0.35 फीसदी बढ़त के साथ मार्केट में व्यापार कर रहा है। यकीन मानिए जिस तरह से ट्रेंड बदल रहे हैं, उस तरह से लग रहा है कि आज भी बाजार में बढ़त के साथ ही बंद होगा। 

ट्रेडिंग के आखिरी दिन, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कुल 96,672 शेयरों का कारोबार किया। स्टॉक का समापन मूल्य 951.55 रुपए था।

निवेश करने से पहले अपने स्तर पर सभी बातों को ध्यान में रखकर जांच ले और सभी तरह से इसके ट्रेंड देखकर ही निवेश करने का फैसला करें। अन्यथा इसके लिए लोकमत मीडिया जिम्मेदार नहीं होगा, क्योंकि हम सिर्फ मार्केट विश्लेषक के आधार पर ही जानकारी दे रहे हैं।  

Web Title: IRCTC now do better right time to invest read here what is today trend

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे