IPO 2023: दिसंबर में बंपर कमाई, 12 कंपनियों ने 8931.69 करोड़ रुपये जुटाए, देखें लिस्ट में कौन-कौन कंपनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2023 04:39 PM2023-12-27T16:39:35+5:302023-12-27T17:41:46+5:30

IPO 2023: सप्ताह छह कंपनियां अपने आईपीओ के बाद सूचीबद्ध हुईं और एक कंपनी बृहस्पतिवार से कारोबार शुरू करेगी।

IPO 2023 Bumper earnings in December, 12 companies raised Rs 8931-69 crore, see which companies are list | IPO 2023: दिसंबर में बंपर कमाई, 12 कंपनियों ने 8931.69 करोड़ रुपये जुटाए, देखें लिस्ट में कौन-कौन कंपनी

IPO 2023: दिसंबर में बंपर कमाई, 12 कंपनियों ने 8931.69 करोड़ रुपये जुटाए, देखें लिस्ट में कौन-कौन कंपनी

Highlights विश्लेषण के अनुसार, दिसंबर, 2023 में 12 कंपनियों का आईपीओ खुला।मुथूट माइक्रोफिन, मोतीसंस ज्वेलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर मंगलवार को सूचीबद्ध हुए।क्रेडो ब्रांड्स, हैप्पी फोर्जिंग्स और आरबीजेड ज्वेलर्स ने बुधवार को अपनी शुरुआत की।

IPO 2023: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से दिसंबर में लगभग 12 कंपनियों ने 8,931.69 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस संदर्भ में दिसंबर, 2023 दो साल का सबसे बेहतर माह रहा है। इससे पहले 2021 में दिसंबर के महीने में ही 11 कंपनियों ने आईपीओ से 9,534 करोड़ रुपये जुटाए थे। विश्लेषण के अनुसार, दिसंबर, 2023 में 12 कंपनियों का आईपीओ खुला।

इस सप्ताह छह कंपनियां अपने आईपीओ के बाद सूचीबद्ध हुईं और एक कंपनी बृहस्पतिवार से कारोबार शुरू करेगी। प्राथमिक बाजार में तेजी को दर्शाते हुए मंगलवार और बुधवार को तीन-तीन कंपनियों ने शेयर बाजार में कदम रखा। जहां मुथूट माइक्रोफिन, मोतीसंस ज्वेलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर मंगलवार को सूचीबद्ध हुए।

 वहीं क्रेडो ब्रांड्स, हैप्पी फोर्जिंग्स और आरबीजेड ज्वेलर्स ने बुधवार को अपनी शुरुआत की। इस महीने डोम्स इंडस्ट्रीज, फ्लेयर, इंडिया शेल्टर फाइनेंस और आईनॉक्स सीवीए शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुईं, जबकि आजाद इंजीनियरिंग बृहस्पतिवार को कारोबार शुरू करेगी। आईपीओ के जरिये 570 करोड़ रुपये जुटाने वाली इनोवा कैपटैब के सूचीबद्ध होने की तारीख की घोषणा अभी बाकी है।

आईपीओ के माध्यम से डोम्स इंडस्ट्रीज ने 1,200 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि फ्लेयर ने 593 करोड़ रुपये और इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने 1,200 करोड़ रुपये जुटाए। आईनॉक्स सीवीए ने 1,459.32 करोड़ रुपये जुटाए और मुथूट माइक्रोफिन की शुरुआती शेयर बिक्री 960 करोड़ रुपये की थी।

अन्य कंपनियों में मोतीसंस ज्वेलर्स ने 151 करोड़ रुपये, सूरज एस्टेट डेवलपर्स (400 करोड़ रुपये), क्रेडो ब्रांड्स (549.77 करोड़ रुपये), हैप्पी फोर्जिंग्स (1,008.6 करोड़ रुपये), आरबीजेड ज्वेलर्स (100 करोड़ रुपये) और आजाद इंजीनियरिंग (740 करोड़ रुपये) रहीं। इन 12 कंपनियों ने संयुक्त रूप से 8,931.69 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Web Title: IPO 2023 Bumper earnings in December, 12 companies raised Rs 8931-69 crore, see which companies are list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे