IPhone Apple: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने दी खुशखबरी, अनुबंधित इकाइयों में रोजगार की संख्या दोगुनी कर 200000 करेंगी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2023 09:37 PM2023-04-19T21:37:36+5:302023-04-19T22:27:52+5:30

IPhone Apple: ‘‘एप्पल ने भारत में एक लाख नौकरियां सृजित की हैं। बातचीत के आधार पर, हमारा मानना है कि वे जल्दी ही रोजगार का आधार दोगुना करेंगे।’’

iPhone maker Apple gave good news will double number jobs in contract units to 200000 see list | IPhone Apple: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने दी खुशखबरी, अनुबंधित इकाइयों में रोजगार की संख्या दोगुनी कर 200000 करेंगी, देखें वीडियो

राष्ट्रीय राजधानी में कंपनी के पहले स्टोर के उद्घाटन पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे।

Highlightsदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिये कुक के पास दीर्घकालिक नीति है।कुक ने कंपनी की जरूरतों के हिसाब से भारतीय कार्यबल को हुनरमंद बनाने के लिये भी समर्थन मांगा है।राष्ट्रीय राजधानी में कंपनी के पहले स्टोर के उद्घाटन पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे।

IPhone Apple: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में अपने लिए कलपुर्जे बनाने वाली अनुबंधित इकाइयों में रोजगार की संख्या दोगुनी कर दो लाख कर सकती है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक ने भारत में कलपुर्जों की आपूर्ति करने वालों का आधार बढ़ाने में सरकार से समर्थन मांगा है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘एप्पल ने भारत में एक लाख नौकरियां सृजित की हैं। बातचीत के आधार पर, हमारा मानना है कि वे जल्दी ही रोजगार का आधार दोगुना करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिये कुक के पास दीर्घकालिक नीति है।

सूत्र ने कहा, ‘‘कुक ने कंपनी की जरूरतों के हिसाब से भारतीय कार्यबल को हुनरमंद बनाने के लिये भी समर्थन मांगा है।’’ इस पर सरकार ने एप्पल से जरूरी कौशल निर्धारित करने को कहा ताकि उसके लिए सुविधा मुहैया कराई जा सके। आईफोन विनिर्माता एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कंपनी के पहले स्टोर के उद्घाटन पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे।

कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत में एप्पल के इस दूसरे स्टोर के उद्घाटन पर कुक खुद मौजूद रहेंगे। वह इस समय दिल्ली में ही हैं जहां उनका कई हस्तियों से मिलने का कार्यक्रम है। कुक मंगलवार को मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर के उद्घाटन पर भी मौजूद रहे थे। उन्होंने स्टोर के दरवाजे खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया था।

दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुलने जा रहा है। 'एप्पल साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से थोड़ा छोटा है। एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा) डिएड्रे ओब्राएन ने कहा, "हम दिल्ली के अपने ग्राहकों के लिए एप्पल के बेहतरीन उत्पाद लाकर काफी रोमांचित हैं।"

Web Title: iPhone maker Apple gave good news will double number jobs in contract units to 200000 see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे