दुनिया की पहली ट्रिलियन डॉलर कंपनी बनी Apple, खरीद सकती है पाकिस्तान जैसे तीन देश!

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 3, 2018 04:06 AM2018-08-03T04:06:06+5:302018-08-03T04:06:06+5:30

iPhone बनाने वाली कंपनी एपल (Apple) ने गुरुवार कारोबारी दुनिया में नया इतिहास रच दिया है।

iPhone maker apple become first trillion dollar company, Interesting facts | दुनिया की पहली ट्रिलियन डॉलर कंपनी बनी Apple, खरीद सकती है पाकिस्तान जैसे तीन देश!

दुनिया की पहली ट्रिलियन डॉलर कंपनी बनी Apple, खरीद सकती है पाकिस्तान जैसे तीन देश!

नई दिल्ली, 3 अगस्तः आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने गुरुवार को कारोबारी दुनिया में नया इतिहास रच दिया है। वो एकमात्र ऐसी कंपनी बन चुकी है जिसका बाजार मूल्य 1 ट्रलियन (एक लाख करोड़) डॉलर से ज्यादा है। ये इतनी राशि है जिसमें पाकिस्तान जैसे तीन देशों की जीडीपी चल जाए। एपल का बाजार मूल्य भारत जैसे विशाल देश की अर्थव्यवस्था का 38 प्रतिशत है। हाल ही में विश्वबैंक ने भारत को दुनिया की छठवीं बड़ी अर्थव्यवस्था माना है। विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 193 देशों में से सिर्फ 16 ही देश हैं जिनकी जीडीपी एपल के मार्केट कैप से ज्यादा है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल ने 2018 के तीसरी तिमाही में 53.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया। ये पिछली दो तिमाही की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा है। इसी वजह से एपल की मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई।

इस कंपनी की शुरुआत 1976 में हुई थी। शुरुआत में इसका पूरा फोकस आईपॉड और आई-मैक कम्प्यूटर बनाने पर था। 2007 में कंपनी ने पहली बार आईफोन लॉन्च किया। इसका बाद कंपनी के रेवेन्यू में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली। फिलहाल पूंजी के मामले में एपल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। दूसरे नंबर पर अमेजन और तीसरे नंबर पर अल्फाबेट (गूगल) है।

फॉर्च्युन की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगर किसी ने पहले आईफोन लॉन्च होने के ही दिन एपल के स्टॉक में 100 डॉलर इन्वेस्ट किया होता, तो आज उस शेयर की कीमत करीब 1,358 डॉलर से ज्यादा होती। आईफोन एक स्टेटस सिंबल बन चुका है और इसकी लागत मार्जिन अन्य फोन से कहीं ज्यादा है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: iPhone maker apple become first trillion dollar company, Interesting facts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे