रिफायनिंग मार्जिन बढ़ने से आईओसी का तिमाही का शुद्ध मुनाफा बढ़ कर तीन गुना से ज्यादा

By भाषा | Updated: July 30, 2021 17:43 IST2021-07-30T17:43:22+5:302021-07-30T17:43:22+5:30

IOC's quarterly net profit jumps more than three times as refining margins rise | रिफायनिंग मार्जिन बढ़ने से आईओसी का तिमाही का शुद्ध मुनाफा बढ़ कर तीन गुना से ज्यादा

रिफायनिंग मार्जिन बढ़ने से आईओसी का तिमाही का शुद्ध मुनाफा बढ़ कर तीन गुना से ज्यादा

नयी दिल्ली, 30 जुलाई देश की शीर्ष प्रेट्रोलियम कंपनी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को बताया कि रिफाइनिंग मार्जिन और इन्वेंट्री (पुराने स्टॉक) के मूल्यांकन में वृद्धि के चलते जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक बढ़ गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून में उसका शुद्ध एकल लाभ 210 प्रतिशत बढ़कर 5,941.37 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 1,910.84 करोड़ रुपये था। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण ईंधन की मांग प्रभावित थी और मार्जिन नीचे आ गया था।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इससे ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले अप्रैल-जून (2021-22) में मुनाफा 32 प्रतिशत कम रहा जिसकी वजह कोविड-19 की दूसरी लहर के शुरु होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित होना था।

तिमाही परिणामों के बारे में संवाददाताओं से बातचीत में आईओसी के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि कंपनी ने जून तिमाही में प्रति बैरल कच्चे तेल ईंधन में बदलने (परिशोधन) से उसे 6.58 डॉलर का लाभ हुआ। पिछले साल इसी दौरान कंपनी को परिशोधन में प्रति बैरल 1.98 डॉलर का घाटा हुआ था।

आईओसी के निदेशक (वित्त) संदीप गुप्ता ने कहा कि परिशोधन मार्जिन में इन्वेंट्री पर लाभ भी शामिल है। उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया।

इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 74 प्रतिशत बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये हो गई।

इंडियन आयल और इसकी इकाई चेन्नई पेट्रोलियम की कुल तेल परिशोधन क्षमता भारत की कुल 25 करोड़ टन की परिशोधन क्षमता का एक तिहाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC's quarterly net profit jumps more than three times as refining margins rise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे