ऐप से जुड़ने को निमंत्रण की जरूरत नहीं होगी, मई मध्य से जोड़े एक करोड़ प्रयोगकर्ता : क्लबहाउस

By भाषा | Published: July 21, 2021 11:19 PM2021-07-21T23:19:17+5:302021-07-21T23:19:17+5:30

Invitation will not be required to join the app, add 10 million users from mid-May: Clubhouse | ऐप से जुड़ने को निमंत्रण की जरूरत नहीं होगी, मई मध्य से जोड़े एक करोड़ प्रयोगकर्ता : क्लबहाउस

ऐप से जुड़ने को निमंत्रण की जरूरत नहीं होगी, मई मध्य से जोड़े एक करोड़ प्रयोगकर्ता : क्लबहाउस

नयी दिल्ली, 21 जुलाई सोशल ऑडियो ऐप क्लबहाउस ने बुधवार को कहा कि वह सभी के लिए अपना मंच खोल रही है और नए उपयोगकर्ता अब बिना किसी निमंत्रण के उसकी सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि मंच पर डेली रूम की संख्या बढ़कर पांच लाख हो गयी है, और क्लबहाउस ने मई के मध्य से एक करोड़ उपयोगकर्ता जोड़े हैं।

क्लबहाउस एक सोशल मीडिया ऐप है जिसका इस्तेमाल कर लोग हजारों लोगों के समूह के साथ वॉयस चैट रूम में बातचीत कर सकते है।

क्लबहाउस को पिछले साल अप्रैल में आईओएस (एपल) उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू किया गया था और इस साल मई में इसका एंड्रॉयड संस्करण जारी किया गया।

विश्व स्तर पर एंड्रॉयड पेश करने के कुछ ही हफ्तों के भीतर, मंच ने 20 लाख उपयोगकर्ताओं की संख्या को पार कर लिया था।

कंपनी ने कहा, "उत्साहपूर्ण बारह महीनों के बाद, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि क्लबहाउस अब बीटा (बीटा संस्करण) से बाहर है, सभी के लिए खुला है, और अपना अगला अध्याय शुरू करने के लिए तैयार है। इसका मतलब है कि हमने अपनी प्रतीक्षा सूची प्रणाली को हटा दिया है ताकि इसमें कोई भी शामिल हो सके।"

क्लबहाउस इस साल मई में भारत शुरू किया गया था और कुछ ही हफ्ते के भीतर भारत इसके शीर्ष बाजारों में शामिल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Invitation will not be required to join the app, add 10 million users from mid-May: Clubhouse

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे