तुगलकाबाद कंटेनर डिपो के लिए ऑनलाइन ऐप पेश
By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:58 IST2021-11-11T21:58:00+5:302021-11-11T21:58:00+5:30

तुगलकाबाद कंटेनर डिपो के लिए ऑनलाइन ऐप पेश
नयी दिल्ली, 11 नवंबर, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अंतर्देशीय कंटेनर डिपो तुगलकाबाद के कारोबारियों के लिए कार्गो मुआयने की तारीख तय करने के लिए एक ऑनलाइन ऐप पेश किया है।
बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ऑनलाइन ऐप की मदद से कार्गो के मुआयने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित किया जा सकता है। इससे विभाग और कारोबारियों के बीच भौतिक संपर्क को कम करने में मदद मिलेगी।
सीमा शुल्क विभाग ने तुगलकाबाद कंटेनर डिपो पर एक बैगेज स्कैनर भी शुरू किया जिससे आयातित कार्गो का परीक्षण आसानी से हो सकेगा। इससे सीमा शुल्क विभाग को तस्करी पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी।
इसके अलावा इस डिपो पर कार्गो को मंजूरी देने का काम अब रविवार के अलावा सभी सार्वजनिक अवकाशों को भी जारी रहेगा। ये बदलाव 14 नवंबर से ही प्रभावी हो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।