Interim Budget 2024: 'बैंकों का 4 फीसदी एनपीए घटा', '3 गुना ज्यादा कर्ज लेना हुआ आसान', राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा..

By आकाश चौरसिया | Published: January 31, 2024 01:01 PM2024-01-31T13:01:11+5:302024-01-31T13:25:07+5:30

संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार ने सामान्य भारतीय पर महंगाई को बोझ नहीं बढ़ने दिया, बैंकों का एनपीए घटकर 4 फीसदी घटा, सरकार ने पहली बार सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण की सुविधा दी।

Interim Budget 2024 NPA of banks reduce by 4 percent President said in her address | Interim Budget 2024: 'बैंकों का 4 फीसदी एनपीए घटा', '3 गुना ज्यादा कर्ज लेना हुआ आसान', राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा..

फाइल फोटो

Highlightsनए संसद भवन में राष्ट्रपति ने दिया अपना अभिभाषण इस खास मौके पर दोनों सदनों की ज्वाइंट सिटिंग हुई थीराष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस दौरान सरकार की पिछले 5 सालों की उपलब्धियों को भी बताया

नई दिल्ली: संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार ने सामान्य भारतीय पर महंगाई को बोझ नहीं बढ़ने दिया, बैंकों का एनपीए घटकर 4 फीसदी घटा, सरकार ने पहली बार सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण की सुविधा दी। उन्होंने ये भी बताया कि भारत सरकार के केंद्र बिंदु में कृषि और लोगों के विकास कैसे ज्यादा से ज्यादा हो इस पर ध्यान रहा। 

राष्ट्रपति ने भी बताया कि सरकार ने चार स्तंभ पर भी काम किया, जिसमें युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीबों की उन्नति पर लगातार काम किया है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत किसानों को 2.80 लाख करोड़ रुपए अभी तक दे चुकी है।

इसके अलावा किसानों को पिछले 10 सालों में आसानी से कर्ज मुहैया करवाया गया और उनका यह कर्ज लेने की क्षमता भी तीन गुना बढ़ी है। बताते चले कि राष्ट्रपति का ये अभिभाषम नए संसद भवन में हुआ और इस दौरान संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक हुई। 

उन्होंने आगे कहा कि नई संसद भवन में अमृत काल के शुरुआत में बनी है और राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि साल 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अब कल्याणकारी योजनाएं की पहुंच आम आदमी तक हो गई है, लेकिन इस पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे लोगों की जिंदगी में सुधार होना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'गरीबी हटाओ' का नारा बचपन से सुना था। लेकिन आज पहली बार हुआ, जब बड़े स्तर पर गरीबी दूर होते वो देख पाईं। उन्होंने कहा, 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' से भारत को मजबूती मिली है और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा क्षेत्र में सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपए निवेश किए हैं। 

Web Title: Interim Budget 2024 NPA of banks reduce by 4 percent President said in her address

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे