एनटीपीसी के लिए कच्छ में पवन ऊर्जा संयंत्र लगाएगी आइनॉक्स विंड

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:04 IST2021-11-08T19:04:08+5:302021-11-08T19:04:08+5:30

Inox Wind to set up wind power plant in Kutch for NTPC | एनटीपीसी के लिए कच्छ में पवन ऊर्जा संयंत्र लगाएगी आइनॉक्स विंड

एनटीपीसी के लिए कच्छ में पवन ऊर्जा संयंत्र लगाएगी आइनॉक्स विंड

नयी दिल्ली, आठ नवंबर आइनॉक्स विंड को एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से 150 मेगावॉट क्षमता वाली पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने का ऑर्डर मिला है।

यह परियोजना गुजरात के कच्छ जिले के दयापार में लगाई जाएगी और यहां पर अप्रैल, 2023 तक बिजली उत्पादन शुरू करने की योजना है। आइनॉक्स इस परियोजना का परिचालन एवं रखरखाव भी करेगी।

आइनॉक्स विंड ने शेयर बाजार को इसकी सूचना दी है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा कि यह पिछले कुछ वर्षों में किसी सार्वजनिक इकाई द्वारा दिए गए सबसे बड़े ऑर्डर में से एक है। एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

इस परियोजना से एनटीपीसी को वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। ऐसा हो जाने पर नवीकरणीय ऊर्जा का एनटीपीसी के कुल उत्पादन में हिस्सा करीब 50 फीसदी हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inox Wind to set up wind power plant in Kutch for NTPC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे