स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने को अरुणाचल में नवाचार एवं निवेश प्रतिष्ठान का उद्घाटन
By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:50 IST2021-08-14T20:50:18+5:302021-08-14T20:50:18+5:30

स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने को अरुणाचल में नवाचार एवं निवेश प्रतिष्ठान का उद्घाटन
ईटानगर, 14 अगस्त अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को राज्य सरकार के उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत एक नवाचार और निवेश प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति विहार में स्थित अरुणाचल प्रदेश इनोवेशन एंड इनवेस्टमेंट पार्क (एपीआईआईपी) युवा उद्यमियों और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के लिए एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में बहुत मदद करेगा।
इस अवसर पर खांडू ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम 2020 के 4,000 प्रतिभागियों में से 31 को सीड फंड (शुरुआती पूंजी) प्रदान किया।
एक अधिकारी ने कहा, "शीर्ष 10 उद्यमियों में से प्रत्येक को पांच लाख रुपये मिले, जबकि 21 अन्य को चार लाख रुपये दिए गए। उन्हें आगे बढ़ने के लिए मदद भी दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।