इन्फोसिस फाउंडेशन ने श्री रामकृष्ण सेवाश्रम में सिल्वर जुबली ब्लॉक का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: September 4, 2021 06:42 PM2021-09-04T18:42:32+5:302021-09-04T18:42:32+5:30

Infosys Foundation inaugurates Silver Jubilee Block at Sri Ramakrishna Sevashram | इन्फोसिस फाउंडेशन ने श्री रामकृष्ण सेवाश्रम में सिल्वर जुबली ब्लॉक का उद्घाटन किया

इन्फोसिस फाउंडेशन ने श्री रामकृष्ण सेवाश्रम में सिल्वर जुबली ब्लॉक का उद्घाटन किया

इन्फोसिस फाउंडेशन ने शनिवार को कर्नाटक के पवागड़ा के श्री रामकृष्ण सेवाश्रम में सिल्वर जुबली ब्लॉक के उद्घाटन की घोषणा की। एक बयान के अनुसार, इन्फोसिस की परोपकार कार्यों से जुड़ी इकाई ने इस ब्लॉक के निर्माण और विकास के लिए 5.5 करोड़ रुपये का अनुदान दिया। इस प्रतिष्ठान का उद्देश्य रोगियों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ नेत्र रोग और ईएनटी सेवाएं प्रदान करना है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये इस ब्लॉक का उद्घाटन किया। बयान में कहा गया कि इन्फोसिस फाउंडेशन के अनुदान की मदद से इस ब्लॉक का निर्माण किया गया। ब्लॉक में आंखों की देखभाल के लिए विशेष इकाइयां, ऑपरेशन प्रक्रियाओं के लिए दो ऑपरेटिंग थिएटर, एक हाई-टेक डायग्नोस्टिक सेंटर, एक ईएनटी केंद्र और एक कैंसर क्लिनिक होगा। इसके अलावा, अनुदान के एक हिस्से का इस्तेमाल ऑपरेशन थिएटर के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण, फर्नीचर, कंप्यूटर और एयर कंडीशनर की खरीद के लिए भी किया गया। इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने कहा, "इन्फोसिस फाउंडेशन हमेशा जरूरतमंद लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है। इस अस्पताल और इसकी सेवाओं का लक्ष्य देश के हजारों वंचित मरीजों की मदद करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infosys Foundation inaugurates Silver Jubilee Block at Sri Ramakrishna Sevashram

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे