इंफोसिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ डिजिटल नवाचार समझौते का विस्तार किया

By भाषा | Updated: December 16, 2021 12:09 IST2021-12-16T12:09:21+5:302021-12-16T12:09:21+5:30

Infosys extends digital innovation agreement with Australian Open | इंफोसिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ डिजिटल नवाचार समझौते का विस्तार किया

इंफोसिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ डिजिटल नवाचार समझौते का विस्तार किया

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन (एओ) के साथ अपने डिजिटल नवाचार समझौते को 2026 के अंत तक बढ़ाने की घोषणा की।

इस संबंध में जारी बयान के अनुसार, टेनिस ऑस्ट्रेलिया के साथ इस साझेदारी के विस्तार से मैच से संबंधित आंकड़ों के प्रसारण तथा टेनिस को सभी के लिए अधिक आसान बनाने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया कि इस साझेदारी के साथ इंफोसिस और टेनिस ऑस्ट्रेलिया प्रशंसकों, खिलाड़ियों, कोच और मीडिया के लिए बड़े डेटा और विश्लेषण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, वर्चुअल रियलिटी और क्लाउड तकनीकों का उपयोग करना जारी रखेंगे।

टेनिस ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं निदेशक क्रैग टाइली ने कहा, ‘‘हम अपनी नवाचार यात्रा के हिस्से के रूप में इंफोसिस के साथ अपनी साझेदारी को 2026 तक बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infosys extends digital innovation agreement with Australian Open

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे