इन्फोसिस सीईओ सलिल पारेख का वेतन 80.62 करोड़ रुपये, 2024-25 में 22 प्रतिशत बढ़ा, जानें विप्रो और टीसीएस के सीईओ को कितना मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2025 18:26 IST2025-06-02T18:25:38+5:302025-06-02T18:26:32+5:30

इन्फोसिस की वार्षिक रिपोर्ट से पता चला कि पारेख ने 2024-25 में मूल वेतन के रूप में 7.45 करोड़ रुपये, सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में 49 लाख रुपये, बोनस और प्रोत्साहन के रूप में 23.18 करोड़ रुपये और शेयर विकल्पों के इस्तेमाल से 49.5 करोड़ रुपये अर्जित किए।

Infosys CEO Salil Parekh's salary for FY25 rises by 22% to Rs 80-6 crore per annum Srinivas Palliya CEO of Wipro and CEO K Krithivasan of TCS | इन्फोसिस सीईओ सलिल पारेख का वेतन 80.62 करोड़ रुपये, 2024-25 में 22 प्रतिशत बढ़ा, जानें विप्रो और टीसीएस के सीईओ को कितना मिलेगा

file photo

Highlightsकंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पारेख को 66.25 करोड़ रुपये का वेतन मिला था।जनवरी, 2018 में इन्फोसिस की कमान संभाली थी।

नई दिल्लीः इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख का वेतन वित्त वर्ष 2024-25 में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 80.62 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में पारेख को 66.25 करोड़ रुपये का वेतन मिला था।

इन्फोसिस की वार्षिक रिपोर्ट से पता चला कि पारेख ने 2024-25 में मूल वेतन के रूप में 7.45 करोड़ रुपये, सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में 49 लाख रुपये, बोनस और प्रोत्साहन के रूप में 23.18 करोड़ रुपये और शेयर विकल्पों के इस्तेमाल से 49.5 करोड़ रुपये अर्जित किए। पारेख ने जनवरी, 2018 में इन्फोसिस की कमान संभाली थी।

पारेख के उद्योग समकक्षों की बात करें तो विप्रो के सीईओ श्रीनिवास पल्लिया और टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन ने वित्त वर्ष 2024-25 में क्रमशः 53.64 करोड़ रुपये और 26.52 करोड़ रुपये का वेतन पाया। रिपोर्ट के अनुसार, इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन एम नीलेकणि ने स्वेच्छा से कंपनी को दी गई अपनी सेवाओं के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं लेने का विकल्प चुना।

Web Title: Infosys CEO Salil Parekh's salary for FY25 rises by 22% to Rs 80-6 crore per annum Srinivas Palliya CEO of Wipro and CEO K Krithivasan of TCS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे