औद्योगिक उत्पादन लगातार दूसरे महीने नरम, अक्टूबर में 3.2 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: December 10, 2021 20:18 IST2021-12-10T20:18:04+5:302021-12-10T20:18:04+5:30

Industrial production softens for the second consecutive month, up 3.2 percent in October | औद्योगिक उत्पादन लगातार दूसरे महीने नरम, अक्टूबर में 3.2 प्रतिशत बढ़ा

औद्योगिक उत्पादन लगातार दूसरे महीने नरम, अक्टूबर में 3.2 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि लगातार दूसरे महीने नरम बनी रही और निम्न आधार प्रभाव का असर कम होने से अक्टूबर में इसकी वृद्धि 3.2 प्रतिशत ही रही।

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़े जारी किए। इससे पता चला कि अक्टूबर 2021 में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर दो प्रतिशत रही। आईआईपी में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी 77.63 प्रतिशत है।

हालांकि खनन एवं बिजली क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस महीने में खनन क्षेत्र का उत्पादन 11.4 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 3.1 प्रतिशत बढ़ा।

आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन सितंबर के बाद अक्टूबर में भी सुस्त रहा है। सितंबर में यह 3.3 प्रतिशत रहा था और अक्टूबर में यह 3.2 प्रतिशत पर आ गया। इसके लिए निम्न आधार प्रभाव का असर अब धीरे-धीरे कम होने को वजह माना जा रहा है।

अक्टूबर 2021 में देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 133.7 अंक पर रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 129.6 अंक पर रहा था। वहीं अक्टूबर 2019 में यह सूचकांक 124 अंक पर था।

इसके पहले मई से लेकर अगस्त तक के चार महीनों में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर लगातार दहाई अंक में रही थी। इसके लिए भी मई-अगस्त 2020 के आधार का कम होना अहम कारण रहा है।

एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों यानी अप्रैल-अक्टूबर में आईआईपी 20 प्रतिशत बढ़ा है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 17.3 प्रतिशत गिरा था। मई 2021 में यह 27.6 फीसदी की दर से बढ़ा था।

कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से देश का औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हुआ है। मार्च 2020 में यह 18.7 प्रतिशत तक गिर गया था।

वहीं अप्रैल 2020 में देश भर में सख्त लॉकडाउन होने से औद्योगिक गतिविधियां काफी हद तक ठप हो गई थीं और औद्योगिक उत्पादन में 57.3 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

बहरहाल अक्टूबर 2021 में पूंजीगत उत्पादों की वृद्धि दर 1.1 प्रतिशत तक गिर गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3.2 प्रतिशत बढ़ा था। इसे निवेश का एक पैमाना माना जाता है।

टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों में अक्टूबर 2021 में 6.1 फीसदी की गिरावट आई। जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 18.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

हालांकि गैर-टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों का उत्पादन आलोच्य महीने में 0.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। पिछले साल 2020 के अक्टूबर महीने में इसमें 7.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industrial production softens for the second consecutive month, up 3.2 percent in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे