औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 3.6 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: December 11, 2020 18:36 IST2020-12-11T18:36:46+5:302020-12-11T18:36:46+5:30

औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 3.6 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर देश के औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर माह के दौरान 3.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण और बिजली उत्पादन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से यह वृद्धि हुई है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य माह के दौरान विनिर्माण और बिजली उत्पादन क्षेत्र में क्रमश: 3.5 प्रतिशत और 11.2 प्रतिशत वृद्धि हुई।
अक्टूबर के दौरान खनन क्षेत्र में 1.5 प्रतिशत की गिरावट रही।
पिछले वर्ष अक्टूबर में आईआईपी में 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।