‘स्पष्टीकरण’ के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर 11 प्रतिशत टूटा

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:09 IST2021-11-08T19:09:33+5:302021-11-08T19:09:33+5:30

IndusInd Bank shares fall 11 per cent after 'clarification' | ‘स्पष्टीकरण’ के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर 11 प्रतिशत टूटा

‘स्पष्टीकरण’ के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर 11 प्रतिशत टूटा

नयी दिल्ली, आठ नवंबर इंडसइंड बैंक का शेयर सोमवार को करीब 11 प्रतिशत टूट गया। बैंक ने स्वीकार किया है कि उसने तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मई में ग्राहकों की सहमति के बना करीब 84,000 कर्ज वितरित किए। बैंक के इस स्पष्टीकरण के बाद उसके शेयरों में गिरावट आई।

बीएसई में बैंक का शेयर 12.33 प्रतिशत के नुकसान से 1,042.10 रुपये तक आ गया था। बाद में यह 10.71 प्रतिशत के नुकसान से 1,061.45 रुपये पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 10.52 प्रतिशत टूटकर 1,063.95 रुपये पर आ गया।

बीएसई में इंडसइंड बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,851.34 करोड़ रुपये घटकर 82,171.66 करोड़ रुपये रह गया।

इंडसइंड बैंक ने शनिवार को ‘व्हिसलब्लोअर’ के कर्ज को ‘सदाबहार’ करने के आरोपों को पूरी तरह गलत और आधारहीन बताते हुए यह माना था कि मई में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उसने ग्राहकों की सहमति के बिना 84,000 ऋण वितरित किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndusInd Bank shares fall 11 per cent after 'clarification'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे